थानेदार उरलागोंडावार ने दिए टिप्स

पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण

अमरावती/ दि. 23 – सेवा सोसायटी तथा छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड द्बारा संचालित पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की दूसरी बेच एकेडमिक हाईस्कूल चांदनी चौक में शुरू की गई. थानेदार उरलागोंडावार ने प्रशिक्षणार्थियों को महत्वपूर्ण बातें बतलाई. उन्होंने कौन से विषय की पढाई और उसे किस प्रकार करना है, इस बारे में विस्तार से बताया. जीवन में उंचा लक्ष्य लेकर चलने का आवाहन नागपुरी गेट के थानेदार ने किया.
प्रोफेसर मुश्फीक सर ने विद्यार्थियों को टाइम टेबल बनाकर तैयारी करने और मोबाइल फोन इस्तेमाल कम से कम करने की हिदायत दी. एकेडमिक हाईस्कूल के मुख्याध्यापक विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने अध्यक्ष सोहेल भाई, उपाध्यक्ष याहया खान पठान, सचिव नईम खान, दिलबर शहा, मो. जाकीर, डॉ. जुनेद, गोलाइत आदि ने प्रयास किए.

Back to top button