‘हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की’ के जयकारे के साथ मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
स्वयंसिद्धा महिला मंडल के स्मार्ट लेडी ग्रुप का आयोजन

अमरावती/दि.25 – .छांगानी नगर स्थित संत ज्ञानेश्वर मंदिर में स्वयंसिद्धा महिला मंडल के स्मार्ट लेडी ग्रुप द्वारा ‘हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की’ के जयकारे के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. ग्रुप लीडर पल्लवी नावंदर और उनकी टीम की गंगा राठी, ज्योति कासट, कविता भट्टड सुनीता सारडा, दीपमाला मुंधडा, सोनू भुतडा, हर्षा टावरी, कंचन बंग, मीरा चांडक, शोभा राठी, उषा भूतडा, लक्ष्मी जाजू, प्रिया सदानी ने सुंदर भजनो व नृत्य की प्रस्तुति के साथ बालकृष्ण की नटकट लिला को भी प्रस्तुत किया.
उसी प्रकार सोनू भूतडा और प्रिया सदानी ने एकरंगी कार्यक्रम प्रस्तुत किया और पेपर गेम लिया. जिसमे छाया लाहोटी और पंकीता कासट विजेता रही. वही सरप्राईज गेम की विजेता किरण राठी रही. इस दौरान रासगरबा में शामिल होकर सभी सखीयों ने श्रीकृष्ण जन्म की खुशीया मनाई.कार्यक्रम के पश्चात सभी सखीयों ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्षा साधना गट्टानी, सरला गांधी, सुषमा भुतडा, ज्योति राठी, दुर्गा सातल, सरोज राठी, शोभा राठी, रीमा चांडक, स्वाति राठी, निशा भुतडा, पुजा राठी, अलका जाजू, शीला तापडिया, रेखा चांडक, तारा नावंदर, दुर्गा हेडा, शोभा लढ्ढा, प्रेमालता राठी, हीरा चांडक, रश्मी मुंदडा, लीला राठी, संध्या राठी, वनिता गांधी, संगीता राठी, ज्योति राठी, उमा राठी, कविता मालानी, शीतल गांधी, संगीता मुंदडा, उमा डागा, शोभा डागा, मंगला तापडिया, कविता तोषनीवाल, कविता मुंंदडा, तृप्ती राठी, उर्मिला गांधी, राखी भट्टड, रश्मि भट्टड, विजया राठी, आदि सखियों उपस्थित थी





