वॉट्सअॅप ग्रुप पर मैसेज डालकर किसान ने की आत्महत्या

कुर्हा तलणी /दि. 25 – एक 50 वर्षीय किसान ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. यह घटना कुर्हा (तलणी) ग्राम में शनिवार 23 अगस्त को घटित हुई. इस घटना से तान्हा पोला की खुशी निराशा में बदल गई. जहर गटकने के पूर्व मृतक किसान ने सोशल मीडिया के ‘कुर्हा ग्रामवासी’ ग्रुप पर आत्महत्या करने और इसके लिए कोई भी जिम्मेदार न रहने का मैसेज डाला था. मृतक किसान का नाम राहुल रामराव भरणे है.
जानकारी के मुताबिक राहुल भरणे ने शनिवार की सुबह 11.15 बजे अपने घर में जहर गटक लिया. घटना की जानकारी मिलते ही उसे तत्काल यवतमाल के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक किसान के पास 4 एकड खेती है. पिछले कुछ साल से खेती घाटे में रहने से कर्ज बढता गया. इसी चिंता में उसके द्बारा आत्महत्या किए जाने की चर्चा है. उसके पीछे पत्नी, एक बेटा, एक बेटी का भरापुरा परिवार है. घाटंजी के थानेदार केशव ठाकरे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सुशील शर्मा, साजीद खान मामले की आगे जांच कर रहे है.





