मोर्शी थाना क्षेत्र में 104 सार्वजनिक गणेश मंडलों की स्थापना

11 गांव में एक गांव एक गणपति

मोर्शी /दि. 27 -नागरिकों द्बारा एकजुट होकर सामाजिक उत्सव मनाकर समाज में एकता रहने के मकसद से लोकमान्य तिलक द्बारा शुरू किए गए गणेशोत्सव की परंपरा के मुताबिक गणेश चतुर्थी के दिन मोर्शी थाना क्षेत्र में कुल 104 सार्वजनिक गणेश मंडलों द्बारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की जानेवाली है.
मोर्शी तहसील में हर वर्ष के मुताबिक इस वर्ष भी गणेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसके लिए सार्वजनिक गणेश मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अथक परिश्रम कर रहे है. गणेशोत्सव में परिसर का वातावरण धार्मिक होता है. साथ ही इस माध्यम से एकता निर्माण होने से शहर में बडी संख्या में गणेशजी की स्थापना की जाती है. इस उत्सव में मोर्शी थानांतर्गत 104 सार्वजनिक गणेश मंडलों द्बारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा रही है और 11 गांव में एक गांव एक गणपति की स्थापना की जा रही है. मोर्शी शहर में 47 सार्वजनिक गणेश मंडलों में गणेश प्रतिमा की स्थापना की जानेवाली है. जबकि तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में 57 सार्वजनिक गणेश मंडलों में विघ्नहर्ता स्थापित किए जाएंगे. तहसील के अंबाडा गांव में 16 सार्वजनिक गणेश मंडल द्बारा गणेश प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. बाप्पा के आगमन की बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक सभी को प्रतिक्षा रहती है. इस वर्ष सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल द्बारा पहले से ही तैयारिया शुरू कर दी गई थी. अनेक गणेश मंडलों ने गणेश विसर्जन के लिए ढोल- ताशे, वारकरी दिंडी भी अभी से आरक्षित कर ली है.

* इस गांव में एक गांव एक गणपति
गांव के सभी नागरिक एकजूट होकर गणेशजी का पूजन करें और सामाजिक उपक्रम भी चलाएं, इसके लिए सिंभोरा, पारडी, नाशिरपुर, धानोरा, तरोडा, हिवरखेड, सालबर्डी, येवती, मायवाडी, आष्टगांव व चिखल सावंगी गांव में एक गांव एक गणपति की संकल्पना चलाई जानेवाली है. मोर्शी में घर-घर के साथ मुख्य चौराहों पर सार्वजनिक गणेश मंडल की तरफ से विघ्नहर्ता की स्थापना हो रही है इस कारण गणेशजी के गीत और आरती के कारण मोर्शी शहर का वातावरण भक्तिमय रहनेवाला है. गणेशोत्सव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने के लिए मोर्शी के थानेदार राहुल आठवले के मार्गदर्शन में पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात किया गया है.

Back to top button