अरुण गवली को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

मुंबई/दि.28 – अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली को कमलाकर जामसंडेकर हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मंजूर हुई है. अरुण गवली द्वारा इससे पहले भी विविध कारण बताते हुए जमानत के लिए आवेदन किया जाता था. लेकिन कोर्ट द्वारा उसकी जमानत को हर बार खारिज कर दिया जाता था. परंतु इस बार अदालत ने अरुण गवली को जमानत देना मंजूर किया है.





