अप्पर वर्धा सहित पूर्णा, चंद्रभागा, शहानूर के खुले गेट
शहानूर के 4, चंद्रभागा के 3, पूर्णा के 3, अप्पर वर्धा के 7

* अप्पर वर्धा डैंम से 337 घनमीटर छोडा जा रहा पानी
* जोरदार बारिश के चलते बढ रहा जलाशयों का जलस्तर
मोर्शी /दि.29 – संभाग के सबसे बडे अप्पर वर्धा बाध सहित शहानूर, चंद्रभागा, पूर्णा प्रकल्प के गेट बढते जलस्तर के कारण खोल दिए गए है.
अप्पर वर्धा बांध के 3 गेट गुरवार को दोपहर 1 बजे खोल दिए गए थे. उसके बाद शाम को बांध का जलस्तर 92 प्रतिशत से अधिक होेने पर 7 गेट 30 सेमी. तक खोल दिए गए है. इसके चलते वर्धा नदी के किनारे पर रहनेवाले नागरिको और मछुवारो को सतर्क रहने की चेतानवनी दी गई है. वही दूसरी ओैर पूर्णा प्रकल्प के 3, चंद्रभागा प्रकल्प के 3 और शहानूर प्रकल्प के सभी 4 गेट खोल दिए गए है.
अप्पर वर्धा से 337. 47 घनमीटर पानी की निकासी
अप्पर वर्धा बांध प्रकल्प से प्रति सेंकड 337.47 घन मीटर पानी छोडा जा रहा है. जोरदार बारिश के चलतें बांध में जलस्तर बढ रह है. प्रकल्प की बांध परिचालन सूची की अनुसार नियोजित पानी का जलस्तर बनाए रखने के लिए पहले बांध के 3 गेट 10 सेमी. तक खोले गए थे. इसमें से 28.25 घन मीटर प्रति सेंकड पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा था. इसके बाद शाम को अप्पर वर्धा बांध के 7 गेट 30 सेमी. तक के लिए खोलकर 337.47 घन मीटर पानी की निकासी की जा रही है.
सतर्क रहने की चेतावनी जांरी
नदी के किनारो पर रहने वाले नागरिको और मछुवारो को सतर्क रहने की चेतावनी जांरी की गई है. इसके साथ ग्रामीणो से अपील की गई है कि. वे अपने कृषि उपकरण नदी के पात्र में न रखे. मछुवारो को भी मछली पकडने के लिए नदी में जाने से मना किया गया है. बांध में आनेवाले पानी को देखते हुए कम अथवा ज्यादा मात्रा में पानी छोडा जा सकता है. इसलिए नदी के किनारे पर जाने सेे लोागो को मना किया गया है. साथ ही सभी विभागो को आवश्यक सतर्कता बरतने के लिए कहां गया है.
अप्पर वर्धा बांध क्षेत्र में हो रही भारी बारिश
अप्पर वर्धा बांध प्रशासन कि ओर से बुधवार 27 अगस्त को ही अमरावती, वर्धा, यवतमाल, चंद्रपुर के जिलाधिकरियों को एक पत्र द्वारा ृसूचीत कर दिया गया था. इसकी एक प्रति मोर्शी, तिवसा, चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे, बाभूलगांव, देवली के गुटविकास अधिकारी व पूलिस प्रशासन को भी भेजी गई है. मोर्शी से 8 किमी. दूर स्थित अप्पर वर्धा बांध के क्षेत्र में भारी वर्षा और जलालखेडा से बहने वाली वर्धा नदी में आई भीषण बाढ के कारण अप्पर वर्धा बांध का जलस्तर काफी बढ रहा है. चूंकी जलसंग्रहण क्षेत्र में आने वाले नदियां बाढ कि स्थिती में है.और अपेक्षित बारिश को देखते हुए बांध के जलस्तर को बरकरार रखने के लिए अप्पर वर्धा बांध से वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है.
जांम व माडू नदी उफान पर
इस बीच अप्पर वर्धा के जलसंग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा के करण मध्यप्रदेश से आनेवाली जांम माडू नदी में बाढ के चलतें बांध का जलस्तर बढता जा रहा है. बांध में 91.59 प्रतिशत पानी भर चुका है. जबकि जलस्तर 341.97 मिलीमीटर तक पहुंच गया है.
*शहानुर बांध से प्रति सेंकड 58 घनमीटर छोडा जा रहा पानी शहानूर मध्यम प्रकल्प के जलसंग्रहण क्षेत्र में बारिश के चलते बांध का जलस्तर तेजी से बढ रह है. गुरूवार 28 अगस्त की शाम 4 बजे बांध का जलस्तर 446.50 मी. तक पहुंच गया था.इस दौरान बांध पानी से 82.11प्रतिशत भर गया था. बांध की प्रचलन सुची के अनुसार अगस्त आखिर तक 445.05 और 75.11 प्रतिशत पानी बांध में होना अपेक्षित था. बांध के जलसंग्रहण क्षेत्र मेे हो रही बारिश और अपेक्षित बारिश को देखते हुए गुरूवार शाम 6 बजे शहानूर प्रकल्प के चारो गेट 20 सेमी. तक खोलकर 58 घनमीटर प्रति सेंकड की रफ्तार से पानी छोडा जा रहा है. आगामी 24 घंटे के भीतर पानी छोडने की रफ्तार कम या अधिक हो सकती है. जिसमेे नदी के किनारे रहने वालो नागरिक व मछुवारो से अपील की गई है की वे नदी किनारे से दूर रहे.





