केबीसी में हनुमान अखाडे पर प्रश्न से अमरावतीवासी रोमांचित
एक दूसरे से किया बिग बी के सवाल और ऑप्शन का फोटो शेयर

* प्रतिभागी नहीं दे सका सही उत्तर
* बर्लिन ओलंपिक में अखाडे की टीम ने दी थी देशज खेल की प्रस्तुति
अमरावती/ दि. 29 – सोनी चैनल के लोकप्रिय शो केबीसी अर्थात कौन बनेगा करोडपति के गुरूवार रात प्रसारित एपिसोड मेें अमरावती के विश्व प्रसिध्द हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल से संबंधित प्रश्न पूछे जाते ही अमरावती के हजारों बाशिंदे गत रात उछल पडे. रोमांचित हो गये. उन्होंने आपस में फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी खुशी से बतलाई. अनेक ने तुरंत हरकत में आते हुए अपने टीवी सेट के फोटो लेकर परिचितों और माध्यम समूहों में जानकारी शेयर की.
* आजादी के पहले की बात
शतायुषी हनुमान अखाडे का दल बर्लिंन ओलंपिक में खास देशज, परंपरागत भारतीय खेलों के प्रदर्शन हेतु गया था. वहां तत्कालीन राष्ट्र प्रमुख एडाल्फ हिटलर के सामने पथक ने प्रस्तुति दी थी. हिटलर ने मंडल के पथक की सराहना की थी. यह बात वर्ष 1936 की है. इसी से संबंधित प्रश्न गत रात प्रसारित केबीसी के एपिसोड में अमिताभ बच्चन पूछते दर्शाए गये. प्रतिभागी मुखर्जी लाइफ लाइन के बावजूद प्रश्न का सही उत्तर नहीं दे सके. उन्होंने खेल क्वीट कर दिया. तब कम्प्यूटर ने सही जवाब बर्लिन 1936 ओलंपिक दिया.
* हर कोई आनंदित, रोमांचित
केबीसी में अपने अमरावती के हनुमान अखाडे के विषय में प्रश्न आते ही सैकडों लोग आनंदित हो गये. तुरंत अपने ड्राइंग रूम में बैठकर उन लोगों ने आपस में इस पर चर्चा की. अमरावती की जानकारी सहज रखनेवाले लोगों ने ऑप्शन आने से पहले ही बर्लिन यह उत्तर भी तुरंत दे दिया. आनंदित लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी और केबीसी में अमरावती के अपने हनुमान अखाडे पर पूछे गये प्रश्न की खुशी बांटी. आनंद जी मालपाणी, हरिकृष्ण पुरवार, बीजेपी नेता संजय अग्रवाल और अन्य अनेक ने तुरंत अपने टीवी सेट के फोटो लेकर यह जानकारी उत्साह से सभी को दी. अनेक समूहों में यह विषय चर्चित हुआ.





