ऑडियो कॉल आया और एख लाख रुपए का लगा चुना

अमरावती /दि.1 – शहर के मांगीलाल प्लॉट परिसर में रहनेवाले एक 57 वर्षीय व्यक्ति को एक लाख रुपए का ऑनलाइन चुना लगाने का मामला प्रकाश में आया है. सायबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मांगीलाल प्लॉट के विजयगढ अपार्टमेंट नवासी मनीष जयसुकलाल भायाणी (57) यह 9 जुलाई को दोपहर में एक वॉटर प्युरिफाय कंपनी के प्रतिनिधि के साथ रिफंड बाबत संभाषण कर रहे थे. उनका संभाषण शुरू रहते उनकेमोबाईल वॉट्सएप पर ऑडीयो कॉल आया. लेकिन उन्होंने वह काटकर वॉटर प्युरिफाय कंपनी के प्रतिनिधि के साथ संभाषण शुरू रखा. पश्चात कुछ समय में फिर से ऑडीयो कॉल आया. वह कॉल भी भायाणी ने रिसीव नहीं किया. दूसरी तरफ उन्हें वॉटर प्युरिफाय कंपनी की तरफ से कहा गया कि रिफंड की प्रक्रिया पूरी हो गई. इस कारण भायाणी ने अपने बैंक खाते की जांच की तब उनके ध्यान में आया कि उनके खाते में पैसे जमा होने की बजाए एक लाख रुपए कम हो गए है. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही उन्होंने सायबर थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button