अकोला में युवा उद्यमी की हत्या

फैक्टरी का मजदूर भी गंभीर घायल

* व्यवसाय जगत में खलबली
अकोला /दि.1- एमआईडीसी रेलवे ब्रिज के पास रविवार देर रात युवा उद्यमी सूफियान खान शमसुद्दीन खान (25) की भीषण हत्या कर दिए जाने का समाचार है. इस वारदात ने अकोला उद्योग जगत को हिलाकर रख दिया है. जबकि पुलिस आपसी रंजीश, व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा अथवा अन्य किसी कारण की पडताल हत्या के पीछे होने की संभावना के कारण कर रही है. पुलिस ने यह भी दावा किया कि, सूफियान के मर्डर आरोपी शीघ्र दबोचे जाएंगे. वारदात में सूफियान की फैक्टरी का एक मजदूर सादिक बुरी तरह जख्मी हुआ है, उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
* 8-10 लोगों ने किया हमला
पुलिस ने बताया कि, सूफियान खान अपने कारखाने में मौजूद थे. वहां 8-10 युवा अचानक पहुंचे और उन्होंने तेज धार चाकू व अन्य घातक हथियारों से सूफियान पर धावा बोला. उसे कथित रुप से बचाने आए कारखाने के 3 श्रमिकों पर भी हमलावर टूट पडे थे. जिसमें सादिक बुरी तरह घायल हुआ है. उधर सूफियान पर किए गए चाकू के 10 घातक घाव के कारण खून बहकर उसकी मौका ए वारदात पर ही जान चली गई. उसे मरा हुआ छोडकर आरोपी हमलावर घटनास्थल से भाग गए. इस बीच फैक्टरी के अन्य लोग सूफियान व सादिक को लेकर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर्स ने सूफियान को मृत घोषित किया. सादिक का प्रथमोपचार कर निजी अस्पताल रेफर किया गया है.
* पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटनास्थल पर एमआईडीसी और खदान थाने से वरिष्ठ अधिकारी और डीवाईएसपी पहुंचे. उन्होंने मातहतों को उचित निर्देश दिए. घटनास्थल से कुछ हथियार बरामद किए गए हैं. आरोपियों के कुछ सबूत भी पुलिस के हाथ लगे है. इसी प्रकार पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र धरपकड का दावा यिका है. उधर अकोला के उद्योग जगत ने घटना को अति गंभीर बताया. उन्होंने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की.

Back to top button