विधायक खोडके दंपत्ति ने किया महालक्ष्मी पूजन

विश्वकल्याण की मनोकामना व्यक्त की

अमरावती/दि.2 – गौराई को लक्ष्मी का रूप माना जाता है और जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, आरोग्य तथा उन्नति के लिए गौरी पूजन का विशेष महत्व होता है. इसी पारंपरिक श्रद्धा के तहत अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके सहित राकांपा के युवा नेता यश खोडके ने आज कई भक्तों के घर जाकर महालक्ष्मी माता का पूजन और दर्शन किया. पूजन अवसर पर विधायक खोडके दंपत्ति ने आरती में सहभागी होते हुए सर्वजन सुख, शांति, समृद्धि और विश्वकल्याण की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज में आनंद, सकारात्मकता और मंगलमय वातावरण का संदेश देता है. भक्तों के घरों में सजाए गए अधिष्ठान, आरास, रोशनी और प्रसाद विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे. विधायक दंपत्ति ने भक्तों को इस शुभ पर्व की मंगलकामनाएँ दीं और कहा कि महालक्ष्मी माता की कृपा से किसान, मजदूर और सभी भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे. इस अवसर पर यश खोडके सहित भक्त परिवार भी विशेष रूप से उपस्थित थे.

Back to top button