जिले में केवल 17 हजार विद्यार्थियों का आधार अपडेट शेष
अधिकांश को मिलेगा शासकीय योजनाओं का लाभ

* केवल 50 रूपए में 5 वर्ष का फायदा
* प्रक्रिया होगी सुलभ
अमरावती/ दि. 3 – जिले में लाखों विद्यार्थियों का आधारकार्ड अपडेट का कार्य पूर्ण हो गया है. जिससे इन विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं और उपक्रमों का लाभ का मार्ग प्रशस्त हो गया है. केवल 17-18 हजार विद्यार्थियों आधार फीडिंग बाकी रहने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. उन्होंने अपडेटेड विद्यार्थियों का ब्यौरा भी तहसील निहाय दिया है. अमरावती महापालिका क्षेत्र में लगभग 4900 छात्र-छात्राओं का आधार फीडिंग बाकी रहने की जानकारी देेते हुए अधिकारियों ने बताया कि गांव देहातों में लोगों ने अपने पाल्यों का आधार अपडेट करवा लिया है. मात्र 50 रूपए में आधार अपडेट होने के साथ अगले 5 वर्षो तक अपडेशेन की आवश्यकता नहीं रहती. जबकि सभी शासकीय सुविधाएं और योजनाओं का लाभ बराबर प्राप्त होता है.
* कौन से कागजात आवश्यक
आधार अपडेट के लिए जन्म प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, फोटो आदि की आवश्यकता होती है. 5 वर्ष के बच्चे का आधार अपडेट करने पश्चात अगले 5 वर्ष अपडेशन की जरूरत नहीं रहती. इससे बच्चे की बायमैट्रिक हाजरी भी शालाओं में लग जाती है. रोटेशन आधार पर प्राधिकरण शीघ्र ही विविध शालाओं में बायोमैट्रिक प्रणाली हेतु मशीने स्थापित करने जा रहा है. इससे समय पर शासकीय योजनाओं का संपूर्ण लाभ छात्र- छात्राओं को मिलेगा. प्राधिकरण ने लोगों से अपने आधार कार्ड अपडेट करा लेने का आवाहन किया है. इससे बैंक और अन्य संस्थाओं में भी कार्य सहज हो जाते हैं.
तहसील निहाय स्थिति
तहसील विद्यार्थी प्रमाणीकरण वंचित आधार फीडिंग बाकी
चांदुर रेलवे 13,330 12, 833 189 278
भातकुली 12,016 11, 482 117 403
नांदगांव खंडे 15, 628 14,884 171 548
तिवसा 14,104 13, 424 108 567
धामणगांव रे. 18602 17,596 102 879
अमरावती 24, 829 24,433 282 1,097
चांदुर बाजार 31,198 29,424 544 1206
दर्यापुर 26,131 24,607 249 1, 171
अंजनगांव सुर्जी 25,775 24,239 304 1,087
महापालिका क्षेत्र 1,20,239 1,12,909 1,847 4,949
वरूड 31,944 29,990 453 1,402
अचलपुर 46,623 43,698 721 2,057
मोर्शी 22,628 21,200 310 1,101
चिखलदरा 21,320 18,997 1,028 1,224
धारणी 34,437 28,937 3,368, 2,062





