पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला
अनैतिक संबंधों के आडे आ रहे पति को रास्ते से हटाया

अमरावती/दि.3 – जिले के पथ्रोट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने अनैतिक संबंधों में बाधा बन रहे अपने पति अरविंद सुरतने (30, पथ्रोट) को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के सामने आते ही पथ्रोट पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी अमित लवकुश मिश्रा (33, पथ्रोट) को गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अरविंद की पत्नी और अमित मिश्रा के बीच विगत लंबे समय से अनैतिक संबंध चल रहे थे. जिसे लेकर अरविंद और उसकी पत्नी के बीच अक्सर ही झगडे हुआ करते थे. इसी बात को लेकर 2 सितंबर की रात 10.30 बजे के आसपास अरविंद और उसकी पत्नी के बीच जमकर झगडा हुआ. जिसके बाद अरविंद की पत्नी ने अपने प्रेमी अमित मिश्रा के साथ मिलकर अरविंद सुरतने को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही पथ्रोट पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) व 3 (5) सहित एट्रासीटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अरविंद की पत्नी और उसके प्रेमी अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया. जिन्होंने हिरासत में लिए जाते ही पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल भी किया. ऐसे में पुलिस मामले की सरगर्मी से जांच कर रही है.





