बडनेरा में अदब और ऐहतराम केसाथ निकला ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस
जगह-जगह किया गया स्वागत

अमरावती/दि.5 – हरसाल की तरह इस साल भी बड़नेरा की नई बस्ती में ईद- ए-मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी ही धूमधाम से निकला गया. जुलूस ए मोहम्मदी का जगह-जगह स्वागत भी किया गया. जुलूस में सहभागियों के बीच जगह-जगह नाश्ता, शरबत, खीर, हलवा,व अन्य चीजों का इंतेज़ाम किया गया था.
सरकार की आमद मरहबा लब्बैक या रसूलल्लाह नारे तकबीर अल्लाह अकबर, जैसे नारे लगते हुए जुलूस की शुरुआत जामा मस्जिद से हुई. जुलूस-ए-मोहम्मदी में जामा मस्जिद के इमाम साहब, मौज्जन साहब व सभी मस्जिद कमेटी के सदस्य मदरसे के बच्चे व सभी पारम्परिक वेशभूषा में झंडे थामे समाजबंधु एक क़तार में तरीके से चल रहे थे इस दौरान सेल्फी लेते हुए भी समाजबंधु नजर आए. मा,नातखा ने सारे रास्ते हुजूर का जिक्र किया. जामा मस्जिद से शुरू हुए जुलूस मोमिनपुरा से रेस्टहाउस रोड से होते हुए चांदनी चौक, जयहिंद चौक, जयस्तम चौक, इस्लामी चौक, नगीना मस्जिद, झंजाडपुरा होते हुए वापस जामा मस्जिद पहुंचा. यहां पर जुलूस का समापन किया गया. जुलूस की इंतेजामिया कमेटी ने जुलूस में व्यापक इंतेजाम किए थे. अलीम खान, हिदायत खान, शारूख खान, मेराज खान, फहीम साहब,राजू भाई, सय्यद ताहिर अली, सय्यद तौहीद अली सय्यद शोएब अली, हारून भाई, अशफाक भाई,चांद भाई,आरिफ साहब, एजाज रियाज अहमद , शाकिल खान, शहजाद आदि जुलूस के इंतेजाम में जुटाई दिए. सादिक खान गदर, जावेद खान कादरी, इमरान खान, नासिर अहमद, रहमत टेलर, नवेद खान, जावेद खान, नदीम अहमद, वकार अहमद, शोईब उद्दिन ताजी, रिंकु खान, आमिर जमाल, वकील खान , डब्बू खान, सामिर खान, मोबिन खान, सबिर खान, इसराइलभाई, अनिसभाई, रफत खान, आरिफ खान ,उमेर खान फ़हीम, फरहान अंसारी, इमरान अंसारी, अकील सिद्दीकी, जुलूस में सभी मुस्लिम समाज के बच्चे बुजुर्ग मौजूद थे.





