अमरावती सहित विदर्भ में 8 व 9 को होगी भारी बारिश
महाराष्ट्र में बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी

मुंबई/ठाणे/दि.5 – महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले दो दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. गणेशोत्सव के बीच लगातार हो रही बरसात से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र हेतु 8 व 9 सितंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कल्याण, डोंबिवली, बदलापुर, अंबरनाथ, दिवा क्षेत्रों में सुबह से रिमझिम बारिश होने के साथ ही दोपहर से मूसलधार बरसात हो रही है. जिसके चलते मुंबई व ठाणे में गणेशोत्सव की रौनक पर पानी फिर गया है और लोगों को भारी तकलिफों व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. पता चला है कि, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्यभर में बारिश तेज हुई है और मौसम विभाग ने कहा है कि, अगले दो-तीन दिन तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र में बारिश का सिलसिला 9 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है. जिसके चलते कई जिलों में गणेशोत्सव के कार्यक्रमों पर असर पड सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने व अनावश्यक यात्रा टालने की सलाह दी है. * किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट?
5-6 सितंबर – पालघर, धुले, नंदुरबार, नाशिक घाट क्षेत्र.
5 सितंबर – रायगढ़, पुणे घाट क्षेत्र.
6 सितंबर – रायगढ़ व पुणे घाट क्षेत्र के लिए
* किन जिलों में यलो अलर्ट?
5 सितंबर – रत्नागिरी.
5-6 सितंबर – ठाणे, मुंबई, जळगांव, नाशिक, छत्रपति संभाजीनगर, जालना.
7 सितंबर – पालघर.
8-9 सितंबर – अमरावती, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा.
9 सितंबर – अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल.





