नवरंग गरबा महोत्सव के पंडाल का भूमिपूजन

महेश भवन के सामने इस बार 10 दिनों तक आयोजन

* पारंपरिक और भक्तिमय एवं संस्कृति व उल्लास का पर्व
* पं. सत्यदेव पाण्डेय ने किया मंत्रोच्चार
अमरावती/ दि. 6- बडनेरा रोड पर महेश भवन के सामने और भक्तिधाम के पास नवरंग गरबा महोत्सव आगामी 22 सितंबर से प्रारंभ होगा. भक्ति, संस्कृति और उल्लास से भरपूर यह आयोजन रितिक विनोद राजा, सुनील राणा, योगेश राणा, राजकुमार ककरानिया, सौरभ गोलछा, निकुंज राजा, अंकेश चोरडिया द्बारा किया जा रहा है. नवरंग गरबा महोत्सव के पंडाल का भूमिपूजन शुक्रवार को मान्यवरों के हस्ते किया गया. मंत्रोच्चार पं. सत्यदेव पाण्डेय ने किए. उल्लेखनीय है कि इस आयोजन के मीडिया पार्टनर अमरावती मंडल है. अमरावती मंंडल का शहर के दर्जनों गरबा रास आयोजनों मेें सहभाग रहता आया है. अमरावती की सांस्कृतिक पहचान बने गरबा रास के आयोजनों के साथ अमरावती मंडल सदैव जुडकर रहा है.
भूमिपूजन अवसर पर सर्वश्री दीपक मंत्री, राजेन्द्र लाड, आशीष मूंधडा, मोहित श्राफ, यश पटवा, आनंद गोहील, सीए हर्ष शर्मा, एड. यश शर्मा, मीत राजा, कुणाल जैन, सुजल राजा, अमित राजा, आदित्य ककरानिया, श्रेयस वानखडे आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति और आयोजन में संपूर्ण सहभाग है.
* पारंपरिक ढोल नगाडे के साथ आयोजन
नवरंग गरबा महोत्सव के रितिक राजा ने बताया कि नवरंग का गरबा रास पूर्ण ट्रेडीशनल है. पारंपरिक ढोल नगाडे की थाप पर यहां माता रानी की भक्ति, अर्चना होगी. उन्होंने बताया कि संध्या और रात की महा आरती भी सभी 9 दिन नवरात्रि में की जायेगी. गरबा गायक गरबा गीत प्रस्तुत करेंगे. उन्होेंने आयोजन में गरबा रास प्रेमियों से आने की प्रार्थना की है.

Back to top button