न्यायाधीश के घर से चुराया साढे चार तोले सोना

अमरावती /दि.10 – मंगलवार की शाम एक न्यायाधीश के घर चोरी का मामला उजागर हुआ. यह घटना दोपहर केे दौरान घटित हुई. केबल टेक्निशियन के रूप में घूसे दो लोगों ने न्यायाधीश के घर से 40 से 45 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त शिवाजीराव बचाटे, गाडगे नगर के थानेदार अतुल वर समेत क्राईम ब्रांच के दल ने घटनास्थल पर भेंट दी.
चोरी की घटना उजागर होने के बाद आला अफसरों ने घटनास्थल का जायजा कर फॉरेंसिक दल और श्वान पथक को भी बुलाया. वॉचमेन के बेटे समेत एमबीबीएस करनेवाले एक किराएदार ड्यूटी में भी उन दोनों के चेहरे देखे हुए है. न्यायाधीश अपने निवासस्थान पर लौटने के बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. स्थानीय जिला न्यायाधीश की बाजू की गली के एक निजी घर में यह घटना घटित हुई. दोनों बदमाशों ने केबल टेक्निशियन रहने का दिखावा किया. वॉचमेन के बेटे ने दोनों को फटकारा तब उन्होंने कुछ साहित्य सामने दिखाकर केबल टेक्निशियन रहने की बात कही. वहां से 4 से साढे 4 तोला सोना चोरी होने की जानकारी पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने दी है.

Back to top button