जीवन में शिक्षा से ही होती हैं उन्नती
अनिल साहू का प्रतिपादन

* शिक्षक दिवस पर श्री छत्रसाल शाला में कार्यक्रम का आयोजन
अमरावती/दि.10 – जीवन मेे शिक्षा से ही विकास संभव हैं. और शिक्षा से ही उन्नती होती हैं. ऐसा प्रतिपादन संस्थाध्यक्ष अनिल साहूृ ने किया. वे शिक्षक दिवस पर इतवारा बाजार स्थित श्री छत्रसाल प्रथामिक शाला की ओर से शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम बोल रहे थें.
सर्वप्रथम देश के पहले उपराष्ट्रपति व आदर्श शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. कार्यकम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष अनिल साहू ने की कार्यक्रम के दौरान शाला के कुछ विद्यार्थियों ने शिक्षक की वेशभूषा साकार की. शाला के शिक्षक चेतन बिजवे ने शिक्षा का महत्व विषद किया. तथा शाला की मुख्याध्यापीका संगीता तरडेजा ने भी मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन रूपेश चरपे ने किया व आभार अर्चना साहू ने माना. काय्रक्रम में शाला की शिक्षिका सीमा दुबे, रंजीता करवा, शिक्षक रोशन श्रीवास, सुमित माहोरे, शिक्षिका श्वेता साहू ने सहयोंग दिया.





