बेरोजगारों को किसानों के ई-फसल ऑनलाइन पंजीयन का काम दे
राष्ट्रवादी कांग्रेस की मांग, मुखमंत्री फडणवीस को सौपा निवेदन

मोर्शी / दि 10 – राज्य सरकार के कृषि विभाग ने किसानोें के लिए फसल बुआई का ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए ई-फसल बुआई देखने नया अॅप विकसित कर कार्यान्वित किया हैं. लेकिन अनेक किसानों को एन्डरॉईड मोबाईल चलातें नहीं आता वहीं 75 प्रतिशत किसानोे के पास खुद का मोबाईल फोन नही हैं और कुछ क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या हैं. जिससे किसानोे को परेशानी उठानी पडती हैं.
किसानोे की परेशानी को देखते हुए सरकार पटवारीओं के माध्यम से गांव के सुशिक्षित बेरोजगारो को ई-फसल बुआई पंजीयन ऑनलाइन करने का काम दे. ऐसी मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष रूपेश वालके ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कृषिमंत्री दत्तात्र भरणे से की हैं. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन सोैंपा.
निवेदन में कहां गया की ई-फसल पंजीयन अनेक किसानों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. इस अॅप में अनेक तकनीकी खराबी हैं. यह अॅप अचानक बंद हो जाता हैं. अॅप की प्रक्रिया की गति कम रहने की वजह से पंजीयन का कार्य अधुरा रहा जाता है. साल 2025 के लिए 1 अगस्त से 14 सितंबर तक फसलोे का पंजीयन करने का निश्चित किेया गया था. किंतु अब तक भी हजारो किसानोंं का पंजीयन बाकी हैं. जिसमें पंजीयन का संमय भी बढाया जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई.





