कुणबी-मराठा प्रमाणपत्र हेतु अब गांव स्तर पर काम करेगी समिति

मुंबई/दि.11 – मनोज जरांगे पाटिल द्वारा मराठा आरक्षण के लिए किए गए आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने हैदराबाद गैजेटियर को लागू करने के साथ ही एक जीआर भी जारी किया है. साथ ही अब हैदराबाद गैजेट के अनुसार मराठाओं को कुणबी प्रमाणपत्र देने हेतु सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग द्वारा अब गांव स्तर पर समितियां गठित की गई है और इन समितियों की कार्यपद्धति भी घोषित की गई है.
इस बारे में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक समिति के सदस्य के तौर पर ग्राम राजस्व अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व सहायक कृषि अधिकारी का समावेश रहेगा. आवेदकों द्वारा कुणबी, मराठा-कुणबी व कुणबी-मराठा प्रमाणपत्र हेतु आवेदन किए जाने के उपरांत तहसील समिति द्वारा गांव स्तरिय समिति के पास आवेदन को पडताल हेतु दिया जाएगा और आवेदनों की पडताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.





