‘सोनिया जिसकी मम्मी है वो औलाद….’

बीजेपी का राजकमल पर तीखा प्रदर्शन

* कांग्रेस की सभा में पीएम मोदी को मां की गाली दिए जाने का विरोध
अमरावती/ दि. 13- भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर जिला ने बिहार की कांग्रेस की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली दिए जाने के विरोध में आज दोपहर राजकमल चौराहें पर तख्तियां लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारे लगाए. जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, महिला अध्यक्ष सुधा तिवारी के नेतृत्व में हुए आंदोलन में बीजेपी के सभी पदाधिकारी और प्रमुख नाम सहभागी हुए. आंदोलन में शहरवासियों का ध्यान आकृष्ट किया. इस प्रकार की तख्तियां महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई. उन्होंने नारे बुलंद किए. जिनमें ‘कांग्रेस वाले होश में आओ…, सोनिया जिसकी मम्मी है वह औलाद ….’ जैसे नारे शामिल थे.
आंदोलन में राधा कुरील, बादल कुलकर्णी, शिवराय कुलकर्णी, आशीष अतकरे, प्रणित सोनी, ललित समदुरकर, सुरेखा लुंगारे, गंगा खारकर, अलका राजपुरिया, नूतन भुजाडे, किरण मूंधडा, राजू कुरील, लवीना हर्षे, छाया अंबाडकर, सतनाम कौर हूडा, अलका सदार, श्रध्दा पाटेकर, आशा चावला, लता मूंंधडा, भारती शर्मा, वंदना लाठिया, श्रध्दा दुबे, सविता भागवत, जयश्री कुबडे, गौरी मेघवानी, जया माहोरे, वर्षा तायडे, अर्चना पुंड, रचना टापर, ज्योति राठोड, स्मिता सरवैया, रेखा शेंद्रे रिनवा, यशिदा चौबे, मीना उपाध्याय, सारिका मिश्रा, श्रध्दा गहलोद, मिलिंद बांबल, लता देशमुख सहित बडी संख्या में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

Back to top button