अब आरक्षण के लिए बंजारा समाज के युवक ने दी जान

बंजारा समाज हेतु हैदराबाद गैजेट लागू करने की उठ रही मांग

धाराशिव/दि.13 – राज्य सरकार ने जिस तरह हैदराबाद गैजेट लागू कर मराठा समाज को आरक्षण देने का निर्णय लिया है, ठीक उसी तर्ज पर अब बंजारा समाज को भी हैदराबाद गैजेट के अनुसार आरक्षण दिए जाने की मांग जोर पकड रही है. इसी मांग के लिए धाराशिव के मुरुम परिसर स्थित नाईक नगर निवासी पवन गोपीचंद चव्हाण (32) नामक बंजारा युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और अपने द्वारा लिखे गए सुसाईड नोट में बंजारा समाज को हैदराबाद गैजेट के तहत आरक्षण दिए जाने की मांग का उल्लेख किया.
जानकारी के मुताबिक पदवीधर बेरोजगार रहनेवाले पवन चव्हाण ने जालना जिले के जिंतूर में चल रहे बंजारा समाज के आंदोलन में भी सहभाग लिया था और दो दिन तक आंदोलन में शामिल रहने के बाद वह गत रोज ही नाईक नगर स्थित अपने घर वापिस लौटा था तथा आज सुबह उठकर जिंतूर जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन इससे पहले पवन चव्हाण ने अचानक ही अपने घर की छत से रस्सी के जरिए खुद को फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली और आत्महत्या करने से पहले लिखी गई अपनी सुसाईड नोट में बंजारा समाज को हैदराबाद गैजेट के तहत अनुसूचित जनजाति का आरक्षण दिए जाने की मांग का उल्लेख किया.

Back to top button