है तैयार हम … जिला परिषद पर फिर फहराएंगे कांग्रेस का झंडा- बबलू देशमुख

जिप और पंस चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

* विधानसभा निहाय प्रभारियों की घोषणा, प्रमुख अधिकारियों की हुई बैठक
अमरावती /दि.15 – स्थानीय निकायों यानी जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव जल्द ही होनेवाले है. इसी पृष्ठभूमि पर राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गए हैं. वहीं कांग्रेस ने भी चुनावों को देखते हुए संगठनात्मक स्तर पर कमर कस ली है. उल्लेखनीय है कि, चुनावी तैयारियों को लेकर रविवार को कांग्रेस भवन में प्रभारियों की उपस्थिति और जिला अध्यक्ष बबलू देशमुख की अध्यक्षता में सभी छह विधानसभा क्षेत्र की बैठक हुई. बैठक में तहसील अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और विभिन्न प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए.
सांसद बलवंत वानखडे, नवनियुक्त जिला प्रभारी सिध्दार्थ हत्तीअंबीरे और प्रदेश महासचिव हरिभाउ मोहोड ने मुख्य अतिथि के रूप में बैठक का मार्गदर्शन किया. इस बैठक में संगठनात्मक कार्यों के साथ-साथ आगामी चुनावों में जिला परिषद और पंचायत समिति में कांग्रेस का परचम लहाराने की ठोस राणनीति बनाई गई. इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनता तक पहुंचने और कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने के निर्देश दिए गए.
इस बैठक में जिला कांग्रेस ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त कर संगठन को नई मजबुती दी है. धामणगांव रेलवे विधानसभा क्षेत्र के लिए अक्षय राउत (सचिव), तिवसा विधानसभा क्षेत्र के लिए धनंजय देशमुख (बुलढाणा), दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रशांत पाचडे (सचिव), मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए संजीवनी बिरहाडे (अकोला), अचलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए संजय खाडे (सचिव) और वरूड- मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के लिए जावेद अंसारी (सचिव) को प्रभारी के रूप में चुना गया है. यह नियुक्ति केवल नामों की घोषणा तक सीमित नहीं है. बल्कि आगामी चुनावोें के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा है. प्रत्येक विधानसभा प्रभारी अपने क्षेत्र के तहसील अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संगठन को गति प्रदान करेंगी. उम्मीद जताई जा रही है कि, जिला परिषद और पंचायत समिति के रणक्षेत्र में कांग्रेस का परचम फिर लहराने में ये नियुक्तियां महत्वपूर्ण साबित होंगी.
बैठक में हरिभाउ मोहोड, सुधाकरराव भारसाकले, प्रमोदराव दालू, महेंद्र सिंह गेलवार, किशोर देशमुख, नामदेवराव तनपुरे, अमित गावंडे, श्रीनिवास सूर्यवंशी, श्रीकांत जोडपे, श्रीकांत बोंडे, सहदेव बेलकर, अमोल होले, प्रदीप देशमुख, वैभव वानखडे, पंकज वानखडे, भूषण कोकाटे, शेख मुख्तार, प्रदीप मुंदडा, आतिश शिरभाते, पवन बेलसरे, राहुल बोकडे आदि मौजूद थे.

अब तक जिला परिषद में कांग्रेस का झंडा कायम है, यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी. अब सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी चुनाव के लिए तैयार होने की जरूरत है. कांग्रेस के विचारों को घर-घर तक पहुंचाएं और एक बार फिर से जिला परिषद पर कांग्रेस का झंडा फहराएं.
– बबलू देशमुख,
कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष.

Back to top button