मिस्कीन शाह मस्जिद से एसोसिएशन स्कूल तक बनेगी सड़क

मिस्कीन शाह मस्जिद से एसोसिएशन स्कूल तक बनेगी सड़क

अमरावती/दि.15 – चांदनी चौक क्षेत्र के नागरिकों की ओर से मांग की जा रही थी के मिस्कीन शाह मस्जिद से एसोसिएशन स्कूल तक सड़क का निर्माण किया जाए, जिसे लेकर उर्दू एजुकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक (राकांपा) सैय्यद आसिफ हुसैन के नेतृत्व में मस्जिद कमेटी और स्कूल के मुख्याध्यापक ने विधायक संजय खोडके को ज्ञापन सौंपा था. मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक संजय खोडके ने निधि स्वीकृत कराकर कार्य का मार्ग प्रशस्त किया. अब इस सडक का निर्माण 30 लाख रुपये की लागत से होने जा रहा है. इस निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक संजय खोडके के हाथों संपन्न हुआ.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और खुशी व्यक्त की.विशेष रूप से विधायक सुलभाताई खोडके की निधि का इस सडक निर्माण में योगदान रहा.भूमिपूजन के मौके पर पूर्व नगरसेवक व उर्दू एजुकेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद आसिफ हुसैन, मिस्कीन शाह मस्जिद ट्रस्ट के अध्यक्ष अयूब खान, सीरत-उन्नबी कमेटी के अध्यक्ष हाजी अशफाक अहमद, नजमुद्दीन सरकार, उमर खान, मकसूद अहमद (मकसूद स्टील), हाजी सिद्दीक साहब, अफसर बेग, सिराज बाली सोहेल हुसैन, अब्दुल कलीम, आदिल हुसैन, कमर जमी़ल, सैयद निसार, शेख सलीम, शाहिद मौलाना, अतीक खां, अकील अहमद, इरफान अहमद, शेख रियाज़, वकील अहमद, मो. जुनैद, हुसैन भाई (फ्रूट वाले), शेख शकील, वसीम बारी, मुन्ना भाई, समेत क्षेत्र के अनेक मान्यवर उपस्थित थे. सभी ने विधायक संजय खोडके का फूलमालाओं, शाल-श्रीफल देकर भव्य स्वागत किया और क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने पर आभार जताया. इस मौके पर पूर्व पार्षद आसिफ हुसैन ने कहा कि यह सड़क बनने से स्थानीय नागरिकों, स्कूली छात्रों और नमाजियों को बड़ी राहत मिलेगी तथा क्षेत्र के विकास को नया आयाम मिलेगी.

Back to top button