सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में खाली पडे है बेड

तीन सप्ताह से चल रही डॉक्टरों की हडताल का असर

* इलाज के लिए मरीजों को करना पड रहा दौडभाग
अमरावती/दि.15 – स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल यानि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की बेमुदत हडताल विगत तीन सप्ताह से लगातार चल रही है. जिसके चलते इस अस्पताल में रुग्ण सेवा का काम ठप पडा हुआ है. साथ ही युरोलॉजी, पीडियाट्रीक व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में करीब 150 बेड खाली पडे है. विशेषज्ञों डॉक्टरों की हडताल के चलते ऑपरेशन थिएटर बंद रहने की वजह से 150 से 200 शल्यक्रियाएं रुकी पडी है. वहीं अस्पताल के फेज-1 में इलाज हेतु आनेवाले मरीजों को उलटे पांव लौटना पड रहा है.
बता दें कि, सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने बकाया मानधन की अदायगी सहित विभिन्न मांगों की पूर्तता हेतु विगत 25 अगस्त से अनिश्चितकालिन कामबंद आंदोलन करना शुरु किया है और यह हडताल विगत तीन सप्ताह से बदस्तुर जारी है. अपनी इस हडताल के संदर्भ में सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि, उन्हें उनके बकाया मानधन की तुरंत अदायगी की जाए और 17 वर्षों के दौरान बढी महंगाई के अनुसार उनके मानधन में वृद्धि की जाए. साथ ही प्रति वर्ष 5 फीसद की दर से मानधन में वृद्धि की गारंटी दी जाए और बकाया देयक अधिकतम तीन माह में अदा करने हेतु एसओपी तैयार की जाए. डॉक्टरों का यह भी कहना है कि, वे मरीजों को अपनी सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है, परंतु मानधन के बिना सेवा देना उनके लिए अब असंभव हो चला है.
विगत तीन सप्ताह से चली आ रही डॉक्टरों की हडताल को लेकर 10 सितंबर को मुंबई में व 11 सितंबर को अकोला में हुई बैठक के दौरान स्वास्थ मंत्री प्रकाश आबिटकर को विस्तार के साथ जानकारी दी गई. राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा किए गए हस्तक्षेप के बाद भी अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकला है. जिसके चलते डॉक्टरों की हडताल कायम है. इसकी वजह से सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में स्वास्थ सेवा का काम ठप है, अस्पताल के बेड खाली पडे है और मरीजों की शल्यक्रियाएं भी रुकी हुई है. ऐसे में गंभीर स्थिति में रहनेवाले कई मरीजों की जान के लिए खतरा भी पैदा हुआ कहा जा सकता है. इसके चलते अब सभी की निगाहें इस बात की ओर लगी हुई है कि, आखिर सरकार द्वारा इस मुद्दे को लेकर कब और किस तरह का समाधानकारक निर्णय लिया जाता है.

Back to top button