विवाह का झांसा देकर युवती से दुराचार

चिखलदरा/दि.16 – चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिसंबर 2024 में आपसी परिचय का फायदा उठाते हुए 21 वर्षीय युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और इसकी वजह से अब उस युवती के गर्भवती होकर एक बच्चे को जन्म दिए जाने का मामला उजागर हुआ है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर चिखलदरा पुलिस ने दीपक श्रीकृष्ण काले (22, वडापाटी) को दुराचार की धाराओं के तहत नामजद करते हुए गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक दिसंबर 2024 में 21 वर्षीय पीडिता की दत्तझरी की यात्रा में दीपक काले के साथ जान-पहचान हुई थी और दोनों ने एक-दूसरे को अपने मोबाइल नंबर भी दिए थे. जिसके बाद 16 दिसंबर 2024 को दीपक काले ने उक्त युवती को फोन करते हुए गांव के पास एक सुनसान स्थान पर बुलाया और उसे प्रेम व शादी का झांसा देते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही इस बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. इसके बाद उक्त युवती गर्भवती हो गई और उसकी विगत 14 सितंबर को ग्रामीण अस्पताल में प्रसूति हुई. जहां पर उसने एक बच्चे को जन्म दिया. इसके साथ ही उक्त युवती द्वारा चिखलदरा पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर चिखलदरा पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज करते हुए दीपक काले को गिरफ्तार किया.

Back to top button