कृषि उपज मंडी में सोसाबिन खरिदी शुरू

4,751 रूपए प्रति क्विंटल दिए दाम

अंजनगांव सूर्जी /दि.18  – स्थानीय कृषि उपज मंडी में नए सोयाबिन की खरिदी शुरू कर दी गई हैं. जिसमें मुहूर्त पर सोयाबिन की खरिदी पर व्यापारियों की ओर से 4,751 रूपए प्रति क्विंटल दाम दिए गए.
शुक्रवार 12 सितंबर को तहसील केे हंतोडा ग्राम के किसान विनोद गोले ने अपना सोयाबिन बेचने के लिए कृषि उपज मंडी में मुहूर्त के समय लाया. उसके सोयाबिन की 4,751रूपए प्रति क्विंटल दाम से मो. सादिक टेडर्स की ओर से मो. सिद्दिक की अडत में नागेश भांबुरकर, राजू आवारे इन व्यापारियों ने खरिदी की. किसान विनोद गोले का कृषि उपज मंडी के संचालक चंद्रशेखर शेलके के हस्तें शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर प्रदिप इंगले, सागर घोगरे, शेख जमीर, शेख रहेमान, कृषि उपज मंडी के अमर साबले, प्रदिप आठवले, आडतीया व व्यापारी ज्ञानेश्वर पोटदेुखे, ज्ञानेश्वर ठाकरे, संजय चोरे, हनुमंत चोरे, विजय भांबुरकर, अनिल देवले, राजेश घुले, सुहास मानकर, महेंद्र सावरकर, राजकुमार देवले सहित व्यापारी, आडतीया, हमाल, मापारी तथा किसान उपस्थित थे.

Back to top button