रोटरी अंबानगरी द्वारा अमरावती सेंट्रल जेल में स्वास्थ्य जांच शिविर

कैदियों की डेंटल व बवासीर जांच की गई

अमरावती /दि.19 – रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी द्वारा समाजसेवा के अंतर्गत सेंट्रल जेल, अमरावती में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कैदियों के लिए दंत चिकित्सा (डेंटल) तथा बवासीर (पाइल्स) की जांच एवं परामर्श सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं.
विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अमरावती की ओर से आए दंत चिकित्सक डॉ अभिषेक कोल्हे, डॉ अनिकेत मोने, डॉ उत्कर्ष मुंद्रा, डॉ प्रणव ठाकरे, डॉ ईशान पाटिल एवं सहयोगी चेतन चौपट ने लगभग 91 कैदियों की दंत जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा मार्गदर्शन किया. साथ ही बवासीर विशेषज्ञ डॉ नंदकिशोरजी लोहाना ने 45 कैदियों की बवासीर संबंधित जांच कर उन्हें योग्य मार्गदर्शन किया. मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पंकज ठाकुर ने दवाइयां उपलब्ध कराई और जांच में डॉ लोहाना का सहयोग किया. कैदियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए संतोष व्यक्त किया. जांच दौरान अमरावती मध्यवर्ती कारागृह के सीएमओ डॉ मोहम्मद राजिक उपस्थित थे. इस अवसर पर मध्यवर्ती कारागृह की सुपरीटेंडेंट कीर्ति चिंतामणि ने कहा कि, कैदियों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सुधारना उनके पुनर्वास की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है. रोटरी अंबानगरी का यह प्रयास सराहनीय है और हम ऐसी सेवाभावी संस्थाओं के सहयोग से आगे भी कैदियों के हित में कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे. कारागृह प्रशासन ने भरपूर सहयोग कर शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस शिविर में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटे नितिन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रोटे सचिन रौंदलकर, प्रेसिडेंट इलेक्ट् रोटे डॉ ऋषिकेश नागलकर, रोटे तुषार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रोटे प्रकाशजी राठी, रोटे प्रीतम अर्मल, सचिव प्रोजेक्ट्स रोटे संतोष मालानी, सचिव एडमिन रोटे हेमंत चांडक उपस्थित थे. रोटे डॉ. समीर केडिया द्वारा दंत मंजन एवं अन्य चिकित्सा संबंधित सामग्री और रोटे अतुल कोल्हे द्वारा बवासीर संबंधित दवाइयां उपलब्ध कराने पर उनका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार माना. अध्यक्ष ने डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गोंधलेकर का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि रोटरी अंबानगरी के रजत वर्ष के उपलक्ष में क्लब समाज के विभिन्न वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक उपक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस शिविर को सफल बनाने हेतु प्रकल्प प्रमुख रोटे डॉ ऋषिकेश नागलकर एवं प्रकल्प समन्वयक पूर्व अध्यक्ष रोटे सचिन रोंदलकर ने अथक प्रयास किए और उपस्थित रोटरी साथियों, चिकित्सा विशेषज्ञों एवं कारागृह प्रशासन का आभार सचिव हेमंत चांडक ने माना.

Back to top button