गुस्साई महिला ने अपने बच्चे को पुल पर लटकाया
पिंगलाई नदी के पुल पर की घटना

* पुलिस ने महिला का गुस्सा शांत कर बच्चे को बचाया
तिवसा /दि.20 – शहर के पिंगलाई नदी पर बने पुल पर उस वक्त काफी खलबली मच गई जब एक महिला ने अपने छोटे बच्चे को बडबडाते हुए पुल की रैलिंग पर खडा कर दिय और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. कुछ ही क्षणों में महिला ने अपने बच्चे को शर्ट से पकडकर पुल पर लटका दिया. वह महिला काफी गुस्से में थी. कुछ जागरुक लोगों ने जब यह देखा तो वे तत्काल महिला की तरफ दौडे और महिला को रोकने का प्रयास किया. लेकिन महिला किसी की कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं थी. लोगों को डर लगने लगा कि, कहीं महिला बच्चे को नदी में न फेंक दे.
वहां उपस्थित लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और उस महिला का गुस्सा शांत कर बच्चे को बचा लिया. नागरिकों की जागरुकता और पुलिस की सजगता से बच्चे की जान बच गई. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई थी. पति-पत्नी के विवाद में उक्त महिला ने अपना आपा खो दिया था. शुक्रवार 19 सितंबर की दोपहर को गुस्से में चिल्लाते हुए एक महिला पिंगलाई नदी के पुल पर बच्चे को नदी में फेंक देने की धमकी देते हुए दिखाई दी. दो-तीन साल के बच्चे को महिला द्वारा पुल से लटकाने की घटना से खलबली मच गई थी. उक्त महिला ने अपने पति से झगडकर यह कदम उठाया था. लगभग 20 मिनट के इस घटनाक्रम में लोगों की सांसे अटका दी थी. लेकिन पुलिस की सजगता से बच्चे की जान बचा ली गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को समझा-बुझाकर हिरासत में ले लिया और वहां उपस्थित नागरिकों ने राहत की सांस ली.





