28 हजार ग्रामपंचायतों को बनाएंगे विकास का मॉडेल
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा

* राज्य में समृध्द पंचायतराज अभियान
फुलंब्री/दि.23 – ग्रामविकास की योजनाओंं में कोई भी गांव पीछे न रहे इसके लिए राज्य में मुख्यमंत्री समृध्द पंचायतराज अभियान की शुरूआत की गई है. इस अभियान के माध्यम से राज्य की 28 हजार ग्रामपंचायत व 40 हजार गांवों को मॉडेल बनाया जाएगा, ऐसा राज्य के मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस ने बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर व मराठवाडा मुक्ति संग्राम के उपलक्ष्य में स्थानीय देवगीरी शक्कर कारखाना परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते समृध्द पंचायत राज अभियान का प्रारंभ किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान वे बोल रहे थे.
* 250 करोड के पुरस्कार देनेवाली पहली योजना
मुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस ने कहा कि 17 सितंबर से 31 दिसंबर के दौरान अभियान सफल बनानेवाली ग्राम पंचायतों को 250 करोड रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. जिसमें उत्कृष्ट काम करनेवाली ग्राम पंचायत को तहसील स्तर पर प्रथम पुरस्कार 15 लाख, द्बितीय पुरस्कार 12 लाख और तृतीय पुरस्कार 8 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 लाख , द्बितीय पुरस्कार 30 लाख व तृतीय पुरस्कार 20 लाख वहीं राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5 करोड, द्बितीय पुरस्कार 3 करोड और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 करोड रुपए दिए जाएंगे, ऐसा ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे ने कहा.
* लाडली बहनों को बीन ब्याज कर्ज
लाडली बहने केवल 1500 रुपए पर अवलंब न रहे इसके लिए प्रत्येक गांव में उनकी एक पतसंस्था शुरू कर उन्हें एक लाख रुपए का कर्ज बिना ब्याज के उपलब्ध करवाया जाएगा.जिसमें लाडली बहने उद्योग व्यवसाय कर आर्थिक रूप से सक्षम होगी ऐसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा.





