प्रभाग से कचरा संकलन हुआ बंद
धीरज बारबुध्दे ने निगमायुक्त को लिखा पत्र

अमरावती/ दि. 25 – प्रभाग क्रमांक 1 शेगांव रहाटगांव अंतर्गत कचरा संकलन पिछले 9 दिनों से बंद होने पर भाजपा शहर उपाध्यक्ष धीरज बारबुध्दे ने निगमायुक्त सौम्या शर्मा को पत्र लिखा है.
पत्र के मुताबिक कठोरा रिंग रोड पर बना अनधिकृत डम्पींग यार्ड बंद करने के लिए मनपा से बार- बार पत्र व्यवहार किया . कोई भी सकारात्मक प्रतिसाद ने मिलने से रास्ता रोको आंदोलन किया गया. इस दौरान विधायक सुलभा खोडके व अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक के साथ चर्चा हुई. अनधिकृत डम्पींग यार्ड बंद करने का आश्वासन देने पर आंदोलन पीछे ेलिया गया. आंदोलन के दूसरे दिन से प्रभाग मेें कचरा संकलन गाडिया आना बद हो गई है. ठेकेदार से संपर्क करने पर बताया कि, कचरा डालने के लिए जगह न रहने से कचरा संकलन नहीं कर रहा है. मनपा अधिकारियों से चर्चा करने पर बताया कि रिंग रोड के निकट जगह ढूंढी गई. यह जगह 6500 वर्ग फिट है. यहां मुख्य मार्ग से यातायात नहीं हो सकती. अगर वहां कचरा डाला तो पडोसी कॉलोनी के संकरे रास्ते से जाना हुआ. जोन क्रमांक एक का कचरा संकलन के लिए जगह निश्चित करना है. संकरे रास्ते से गाडियां नहीं जा सकती. जोन में पांच प्रभाग व 10 गाडियों के हिसाब से 200 फेरियां हो सकती है. यह कचरा उठाकर सुकली कंपोस्ट डिपो डालने के लिए ठेका दिया गया है. बारबुध्दे ने पत्र के अंत मेें कहा कि, नवरात्रि पर्व चल रहा है. उसके बाद दिवाली पर्व आयेगा, ऐसे में कचरा संकलन की समस्या दूर करे. चार दिन में समस्या दूर न हुई तो आंदोलन छेडने की चेतावनी दी.





