शिवसेना उबाठा ने किया कृषि अधिकारी का निषेध
भ्रष्टाचार के आरोपों की एसीबी जांच की मांग

* किसके इशारे पर चल रहे चक्री जैसे ऑनलाइन गेम
अमरावती/ दि. 27 – शिवसेना उबाठा ने कृषि अधिकारी कार्यालय पर दो रोज पहले किसान हित में आंदोलन किए जाने से दंगा जैसी कलम लगाकर अपराध दर्ज करने का कडा निषेध करते हुए उलटे कृषि अधिक्षक सातपुते का नाम लेकर भ्रष्टाचार के आरोप किए. इन आरोपों की एसीबी मार्फत जांच करवाने की मांग आज दोपहर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की. उन्होंने सातपुते और परिवार के नाम पर बेनामी संपत्ति होने का दावा कर राज्य शासन व पुलिस प्रशासन को भी लपेटा.
पत्रकार परिषद में जिला प्रमुख पराग गुडधे, मनोज कडू, नरेंद्र पडोले, उपजिला प्रमुख प्रफुल्ल भोजने, विधानसभा संगठक, डॉ. नरेंद्र निर्मल, तहसील प्रमुख प्रमोद धनोकार, महानगर उपप्रमुख विजय ठाकरे, विधानसभा संयोजक सचिन ठाकरे, मनोहर माहुरे, नितिन हटवार, बंटी बोरखडे, मुन्ना शर्मा, शिवराज चौधरी, सुमित राउत, अतुल सावरकर आदि सहित अनेक पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.
पराग गुडधे ने शिवसैनिकों पर संगीन कलमों के अपराध दर्ज किए जाने पर कडा विरोध दर्ज कराया है. गुडधे ने सवाल उठाए कि अमरावती शहर और जिले में जुए के अड्डे किसकी अनुमति से चल रहे है. गुटका व्यवसाय धडल्ले से चल रहा है. मसाज पार्लर को किसका आशीर्वाद है. चक्री जैसे ऑनलाइन गेम किसके इशारों पर अथवा अनुमति से चल रहे हैं. गुडधे ने एमडी पावडर जैसे खतरनाक नशे का भी उल्लेख किया.् उसी प्रकार रात 10 के बाद शहर के ढाबों पर अवैध शराब विक्री होने का आरोप लगाकर शिवसेना उबाठा द्बारा तीव्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी.





