आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से परिवर्तन की गति बढ़ी है – संजीव बजाज
गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण

अकोला /दि.27 – ’बजाज फिनसर्व’ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने कहा कि भारत का स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र अब इलाज के बजाय निवारक देखभाल की ओर बढ़ रहा है. आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने इस परिवर्तन की गति को बढ़ाया है. हम सीरम इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म बना रहे हैं, जो लोगों को अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने में सक्षम बनाएगा. उन्होंने यह बात ’विदाल हेल्थ’ और दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में जागरूकता और रोकथाम के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा के मौके पर कही.
इस अवसर पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला, ’विदाल हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड’ की कार्यकारी निदेशक नीथा उत्तय्या सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. 1 अक्टूबर 2025 से, अकोला सहित पूरे भारत में, ’विदाल हेल्थ’ का डिजिटल प्लेटफॉर्म पहली बार एचपीवी वैक्सीन के लिए एक व्यापक (एंड-टू-एंड), कागजरहित, सुविधाजनक और कैशलेस अनुभव प्रदान करेगा. इस पर डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बुक करने से लेकर, सहमति पत्र भरने और सर्टिफिकेट प्राप्त करने तक की सारी प्रक्रिया डिजिटल होगी. इससे मरीजों के लिए दवा की खुराक का समय याद रखना, उपचार का पालन करना और निरंतर देखभाल बनाए रखना संभव होगा.’सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने कहा, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम के लिए एचपीवी वैक्सीन बहुत महत्वपूर्ण है. हालांकि, इसका प्रभाव बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर उपलब्धता और जागरूकता जरूरी है. विदाल हेल्थ के साथ हमारी साझेदारी का उद्देश्य आवश्यक टीकों को अधिक आसानी से उपलब्ध कराकर जनता के स्वास्थ्य में सुधार करना है.’विदाल हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड’ की कार्यकारी निदेशक नीथा उत्तय्या ने कहा, सीरम इंस्टीट्यूट के साथ हमारी साझेदारी पारदर्शी और निवारक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ-साथ, क्लेम प्रक्रियाओं और वेलनेस कार्यक्रमों जैसी हमारी मौजूदा सेवाओं में भी सुधार करेगी. इस पहल के माध्यम से हमारा प्रयास भारत में बढ़ते अस्पताल में भर्ती होने और चिकित्सा खर्च को कम करना है.





