सुपर की हडताल खत्म, शुरु हुए बडे ऑपरेशन

15 अक्तूबर तक हो जाएगा चिकित्सकों का संपूर्ण भुगतान

* मानधन बढाने पर भी शासन राजी
अमरावती /दि.29 – विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एक माह से अधिक समय से शुरु आंदोलन रविवार को समाप्त हो गया. आज सोमवार से अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स काम पर आ जाने से बडे ऑपरेशन दोबारा शुरु हो जाने की जानकारी अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे तथा विशेष अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे ने दी. उन्होंने बताया कि, शासन ने चिकित्सकों का भुगतान आगामी 15 अक्तूबर तक कर देने का भरोसा दिलाया है. उसी प्रकार मानधन बढाने के विषय में भी चर्चा हुई है.
उल्लेखनीय है कि, लगभग 65 चिकित्सक गत 33 दिनों से हडताल पर थे. उनका चार माह का मानधन बकाया होने से उन्होंने शासन बारंबार निवेदन दिए किंतु भुगतान न होने से परेशान चिकित्सकों ने हडताल का मार्ग अपनाया. फलस्वरुप दर्जनों सर्जरी और ऑपरेशन्स प्रलंबित हो गए थे. ऐसे में विधायक संजय खोडके और विधायक सुलभा खोडके की उपस्थिति में बैठक हुई. विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानधन बढाने एवं नियमित करने के विषय में खोडके दंपति ने सरकार से पक्का आश्वासन लिया. उपरांत डॉक्टर्स ने हडताल खत्म करने की घोषणा कर दी. आज से सभी चिकित्सक दोबारा कार्यरत हो गए है, जिससे गरीब रुग्णों के प्रलंबित ऑपरेशन का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

Back to top button