राकांपा अपने दम पर लडेगी चिखलदरा नप का चुनाव

अजीत पवार गुट के जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे का ऐलान

* शहर कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
* पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्र सोमवंशी के नेतृत्वतले पालिका चुनाव लडने की बात कही
चिखलदरा/दि.29- चिखलदरा नगर पालिका के आगामी चुनाव को लेकर इन दिनों पर्यटन नगरी में सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ गई है और सभी दलों द्वारा अपने-अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करते हुए अपनी ताकत को बढाने का काम किया जा रहा है. इसी के तहत कल चिखलदरा में अजीत पवार गुट वाली राकांपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे ने चिखलदरा नप का आगामी चुनाव राकांपा द्वारा अपने बलबुते पर लडने का ऐलान करते हुए कहा कि, पालिका क्षेत्र में पार्टी के चुनाव अभियान की कमान चिखलदरा नगर पालिका के पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी द्वारा संभाली जाएगी.
इसके साथ ही इस सम्मेलन में राकांपा के शहराध्यक्ष पद पर आदर्श गजभिये व शहर उपाध्यक्ष पद पर शेख अजीज उर्फ अज्जूभाई की नियुक्ति करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. इस समय मंच पर पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी तथा पूर्व पार्षद अरुण तायडे व सुनील लादे सहित निखिल ठाकरे व रिंकू शुक्ला की प्रमुख उपस्थिति रही. इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष महात्मे ने कहा कि, राजेंद्रसिंह सोमवंशी और उनकी पत्नी भी चिखलदरा नगर पालिका में बतौर नगराध्यक्ष काम कर चुके है और उन्हें अच्छा-खासा राजनीतिक अनुभव भी है. जिसका निश्चित तौर पर पार्टी को फायदा मिलनेवाला है. साथ ही राजेंद्रसिंह सोमवंशी के नेतृत्वतले राकांपा एक बार फिर चिखलदरा नगर पालिका की सत्ता हासिल करेगी और चिखलदरा क्षेत्र का सर्वांगिण विकास भी किया जाएगा.

Back to top button