पवन लड्ढा पर हमला करनेवाला तीसरा नाबालिग पकडा

अमरावती /दि.30 – राजापेठ के चिचफैल परिसर में शुक्रवार के रात मामूली विवाद पर नाबालिग आरोपियों ने विवाद करते हुए दवा व्यापारी पवन लड्ढा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने रविवार को दो नाबालिग को हिरासत में लिया. जबकि सोमवार को हमलावरों में शामिल तीसरे नाबालिग को भी पकड लिया गया है. इस मामले में कुल चार आरोपी बताए गए थे. पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस पकडे गए नाबालिगों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है.
बता दें कि, थोक दवा विक्रेता पवन लड्ढा पर विगत शुक्रवार की रात उस समय प्राणघातक हमला किया गया था, जब वे चिचफैल परिसर स्थित रुचि मेडीकल नामक प्रतिष्ठान पर दवाओं का ऑर्डर पहुंचाने हेतु गए थे. उस समय सामने स्थित दुर्गा पंडाल के निकट काफी भीडभाड थी और कुछ युवक रास्ते के बीचोबीच खडे रहकर वाहनों की आवाजाही में बाधा पैदा कर रहे थे. जिन्हें टोके जाने पर उन युवकों ने दवा कारोबारी पवन लड्ढा पर हमला करते हुए उन्हें सपासप चाकू मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद पवन लड्ढा को गंभीर स्थिति में इलाज हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पश्चात मामले की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने तुरंत जांच-पडताल करते हुए आरोपियों की तलाश व धरपकड करनी शुरु की.





