अचलपूर कृषी उपज मंडी में घुसा पानी, अनाज बर्बाद
अडतिया व व्यापारीयों का लाखो का नुकसान

परतवाडा– बरसात का कहर अब भी जारी है रोजाना बारीश हो रही है. जिससे नागरिक परेशान है. अचलपूर कृषी उपज मंडी में बारीश का पानी घुस जाने से अडतिया, व्यापारीयों का शेड में रखा लाखो रूपयों का अनाज खराब हो गया जिसमें उनका बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है.
अचलपुर कृषी उपज मंडी अमरावती के बाद जिले में सब से बडी अनाज मंडी है. यहा हर गुरूवार को अपना कृषी माल बेचने के लिए किसान लाते है. व्यापारी किसानों से कृषी माल की खरेदी कर उसे शेड में लगाकर रखते है. बिते शनिवार को मुसलाधार बारीश के चलते कृषी उपज मंडी के टिएमसी यार्ड में पानी घुस गया. जहां व्यापारीयों का सैकडों क्विंंटल कृषी माल खराब हो गया जिसमें सोयाबीन , तुअर, गेहूं, आदी फसलों का समावेश रहा शनिवार को मंडी परिसर में जगह- जगह पानी जमा हो गया. पानी को निकलने जगह न होने के कारण पानी यार्ड में रखे अनाज के बोरो में घुस गया. जिससे अनाज खराब हो गया. वही परिसर में गोदावरी ट्रेडर्स के सामने भी अनाज की बोरीयों की थप्पी लगी हुई थी. वहा भी बरसात का पानी घुसने से नुकसान हुआ. टिएमसी यार्ड का निर्माण करते समय सुचारू पानी की निकासी की व्यवस्था की गई होती तो नुकसान नही होता ऐसा मंडी परिसर में अडतिया और व्यापारीयों व्दारा कहा जा रहा है.





