ऐन त्यौहार के मुंहाने पर एसटी के यात्रा शुल्क में 10 फीसद वृद्धि

मुंबई/दि.1 – राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) के परिवर्तनशील किराया वृद्धि सूत्र के अनुसार भीडभाड वाले सीजन के दौरान राजस्व वृद्धि के उद्देश्य से ऐन दीपावली पर्व के मुंहाने पर एसटी बसों की टिकट दरों में 10 फीसद की वृद्धि कर दी गई है. जिसके चलते पहले ही लगातार बढती महंगाई का सामना करनेवाले सर्वसामान्य नागरिकों विशेषकर राज्य के बाढ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को इस बार एसटी की दरवृद्धि का सामना करना पडेगा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राज्य परिवहन निगम द्वारा सभी तरह की बसों के यात्रा शुल्क में 10 फीसद की वृद्धि की जा रही है. जिसके चलते सर्वसामान्यों के लिए दीपावली पर्व के समय एसटी बसों से यात्रा करना कुछ हद तक महंगा सौदा साबित होगा. राज्य परिवहन निगम ने 15 अक्तूबर से 5 नवंबर के दौरान सभी तरह की एसटी बसों के यात्रा शुल्क में 10 फीसद की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत एसटी महामंडल की सामान्य, जलद, निमआराम, सामान्य शयन आसन, सामान्य शयनयान, वातानुकुलित शिवशाही (चेअर कार), वातानुकुलित जनशिवनेरी (चेअर कार) प्रकार की एसटी बसों हेतु 10 फीसद की दर वृद्धि की गई है. वहीं शिवनेरी व शिवाई बसों हेतु पुरानी दरे ही रहेंगी.
विशेष यह है कि, जिन यात्रियों की यात्रा 14 अक्तूबर को शुरु होकर 15 अक्तूबर या उसके बाद खत्म होगी, ऐसे यात्रियों से यात्रा शुल्क के फर्क रकम वसूल नहीं की जाएगी.
* सभी आगारों में इटीआई मशीन द्वारा टिकट विक्री
इस समय एसटी के सभी आगारो में इटीआई मशीन के जरिए टिकट विक्री की जा रही है. इटीआई मशीन में रहनेवाले टप्पे व दरपत्रक में ई-बिक्स टेक्नॉलॉजी लि. नामक कंपनी द्वारा आवश्यक बदलाव किया जा रहा ैहै. जिसके बाद सभी इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों में संशोधित किराया दरपत्रक को कार्यान्वित कर दिया जाएगा.





