…तो महाराष्ट्र छोडकर चले क्यों नहीं जाते?

अबू आझमी को नवनीत राणा ने दिया करारा जवाब

* भिवंडी में मराठी को लेकर विवाद तपा
मुंबई/दि.1 – हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आझमी ने अपने द्वारा दिए गए बयान में कहा था कि, ‘यह भिवंडी है और यहां पर मराठी भाषा की कोई जरुरत नहीं है.’ जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, जिन्हें मराठी भाषा पसंद नहीं है, उन्होंने महाराष्ट्र छोडकर चले जाना चाहिए.
इसके साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा के साथ ही उनके पति व विधायक रवि राणा ने इस पूरे विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कुछ लोग भारत में रहकर पाकिस्तान के गुण गाते है. ऐसे लोगों से और कोई अपेक्षा भी नहीं रखी जानी चाहिए. साथ ही अगर कोई महाराष्ट्र की प्रथम भाषा रहनेवाली मराठी को लेकर अनाप-शनाप बयान देता है, तो उसे जस का तस जवाब भी दिया जाएगा.
वहीं इस बीच शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने भी इस विवाद को लेकर अबू आझमी को जमकर आडे हाथ लेते हुए कहा कि, भिवंडी किसी अबू आझमी की बपौती नहीं है. भिवंडी से शिवसेना के भी विधायक चुने जाते थे और किसी समय भिवंडी हमारा मजबूत गड था. इसके अलावा भाजपा नेता व विधायक आशीष शेलार ने कहा कि, भिवंडी ही नहीं बल्कि गोवंडी व चंडी सहित पूरे महाराष्ट्र में मराठी ही बोली जानी चाहिए. साथ ही अबू आझमी के बयान पर अब शिवसेना उबाठा के नेता संजय राऊत सहित मनसे के नेताओं द्वारा अपनी भूमिका स्पष्ट की जानी चाहिए.

Back to top button