भवरीलाल सामरा इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों का सुयश
रोल बॉल स्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अमरावती/ दि. 3 -विभागीय क्रीडा संकुल में रोल बॉल स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी शिक्षण समिति द्बारा संचालित भवरीलाल सामरा इंग्लिश स्कूल के 17 वर्ष आयु गुट के भीतर रोल बॉल स्पर्धा में विद्यार्थियों ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की. जिसमें टीम का विभागस्तर पर चयन किया गया.
रोल बॉल की टीम के रशेष पच्चीगर, अभिषेक डांगे, अभिषेक निशांत, निकुंज कडूकार, ऋषिकेश मंत्री, आदित्य रोडगे, सूर्यम चितलांगे, व्यंकट देविकर, तुषार कोटेकर, वेदांत जोशी, साई शेगोकार, अथर्व देवे इन विद्यार्थियों ने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता हासिल की. उनकी इस सफलता पर संस्थाध्यक्ष ओम प्रकाश लढ्ढा, सचिव सुनीलकुमार गोयनका, कोषाध्यक्ष गोपाल राठी, पूर्व अध्यक्ष अशोक राठी, मुख्याध्यापक मोहन राठी तथा संस्था के सभी सदस्य शाला के शिक्षकों ने अभिनंदन कर आगामी विभागीय स्तर की स्पर्धा के लिए शुभकामना दी.





