युवा लॉयन्स का तीखा प्रदर्शन
किसानों को 50 हजार दें

* 2200 करोड की सहायता अपर्याप्त
अमरावती /दि.3 – अतिवृष्टी ग्रस्त किसानोें के वास्ते विविध दलों और संगठनों के प्रदर्शन जारी है. इसी कडी में आज दोपहर युवा लॉयन्स सामाजिक संगठन ने जिलाधीश कार्यालय के सामने तीव्र प्रदर्शन किया. तख्तीया लेकर चोपदार भी आंदोलन में सहभागी हुए. सरकार विरोधी नारे जमकर लगाए गए. सरकार द्बारा घोषित 2215 करोड की सहायता को अपर्याप्त बताया गया.
आंदोलन में अमित निकालजे, नितेश गुडधे, हंसराज गजभिये, सतिश तायडे, सिचन सिरसाठ, धीरज ठाकुर, अ शारीक, प्रतिक हिवराले, प्रफुल्ल कोकाटे, आकाश पारवे, रोहित लकडे, पंकज वानखडे, शुभम सिरसाट, राजा सुर्यवंशी आदि का समावेश रहा. उन्होंने पंजाब सरकार समान महाराष्ट्र में भी प्रति एकड 50 हजार रुपए सहायता देने की मांग राज्य सरकार से की. योगेश गुडधे के नेतृत्व में हुए आंदोलन में जिलाधीश को निवेदन सौंपा गया.





