पुलिस आयुक्त कर्मचारी सह. पतसंस्था की हुई आमसभा

अमरावती/दि.3 – पुलिस आयुक्त कर्मचारी सहकारी पतसंस्था की 17 वीं आमसभा विगत 26 सितंबर को आयोजित की गई थी. पतसंस्था के पदसिद्ध अध्यक्ष शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस आमसभा में पतसंस्था के सचिव सुनील साखरकर ने आर्थिक वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट सभी के सामने प्रस्तुत की और सभासदों की ओर से मिले सुझावों के अनुसार सभासदों के लिए हितकारी निर्णय लिए गए. साथ ही इस समय पतसंस्था के पदसिद्ध अध्यक्ष सीपी अरविंद चावरिया के हाथों पतसंस्था की इमारत में सभासदों के पाल्यों हेतु सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक अभ्यासिका का उद्घाटन भी किया गया.
इस अवसर पर शहर पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे व गोरखनाथ जाधव, वाचक शाखा के एपीआई महेंद्र इंगले, मंत्रालयीन व कार्यालयीन अधिकारी सविता ढेवले व आरती आठवले सहित पतसंस्था के संचालक व सभासद पुलिस कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस आमसभा के दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस कर्मी व पतसंस्था के सभासद रणबीरसिंह राहल को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सीपी अरविंद चावरिया ने पतसंस्था के प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए पतसंस्था की प्रगति को लेकर समाधान व्यक्त किया, एवं भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी.





