पीआई संदीप चव्हाण को अपराध शाखा में ही रखा जाए
आम नागरिक पीआई चव्हाण के समर्थन में आगे आए, सीपी को सौंपा ज्ञापन

* अवैध धंधों व अपराधों के खिलाफ क्राईम ब्रांच की कार्रवाई पर जताया संतोष
अमरावती/दि.7 – अमुमन किसी भी राजनीतिक, सामाजिक व नागरिक संगठन या समूह द्वारा पुलिस या प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निवेदन व ज्ञापन सौंपे जाते है, जिनमें किसी पुलिस अधिकारी को निलंबित, निष्कासीत या स्थलांतरित करने की मांग की जाती है, परंतु आज पहली बार ऐसा हुआ कि, अमरावती शहर से वास्ता रखनेवाले कई आम नागरिकों ने शहर पुलिस की क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध धंधों व अपराधों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर संतोष जताते हुए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से मुलाकात की और उन्हें एक निवेदन सौंपते हुए फिलहाल क्राईम ब्रांच के मुखिया रहनेवाले पीआई संदीप चव्हाण को आगे भी क्राईम ब्रांच में बनाए रखने की मांग की है. साथ ही कहा गया कि, जबसे पीआई संदीप चव्हाण ने क्राईम ब्रांच का जिम्मा संभाला है, तब से अमरावती शहर में हालात काफी सुधरे है तथा कानून व व्यवस्था को लेकर स्थिति बेहतर हुई है.
खास बात यह रही कि, शहर पुलिस आयुक्त से मिलने हेतु पहुंचे लोगों का किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संगठन से कोई वास्ता नहीं था और वे किसी बैनरतले शहर पुलिस आयुक्तालय नहीं पहुंचे थे, बल्कि उन्होंने खुद को अमरावती शहर का आम बाशिंदा बताते हुए सीपी चावरिया से मुलाकात की और उन्हें सौंपे गए ज्ञापन में शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा की जा रही कार्रवाईयों का पूरी तरह से समर्थन करते हुए कहा कि, क्राईम ब्रांच में पीआई संदीप चव्हाण की नियुक्ति एक सही व प्रभावी निर्णय साबित हुआ है. पीआई चव्हाण द्वारा क्राईम ब्रांच का कामकाज संभालने के बाद शहर के आम नागरिकों में अपराध को लेकर भय व चिंता कम हुए है तथा लोगों का कानून व व्यवस्था पर भरोसा बढा है. पीआई संदीप चव्हाण ने शहर में एंटी ड्रग्ज अभियान चलाने के साथ ही गुटका माफिया, अवैध धंधों व वेश्या वृत्ति जैसे अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके चलते अवैध धंधों में लिप्त कई लोग बुरी तरह से तिलमिलाए हुए है. जिनके द्वारा पीआई चव्हाण को क्राईम ब्रांच से हटाने के लिए राजनीतिक दबाव बनाया जा सकता है. ऐसे में किसी भी तरह के सियासी दबाव की परवाह किए बिना पीआई चव्हाण जैसे अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई करने हेतु पूरी छूट दी जानी चाहिए, ताकि वे निष्पक्ष रुप से काम कर सके. इसके साथ ही इस प्रतिनिधि मंडल ने सीपी चावरिया से यह आग्रह भी किया कि, अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाए. जहां पर अपराधिक घटनाओं का प्रमाण थोडा अधिक रहता है.
ज्ञापन सौंपते समय पूर्व पार्षद शेख अफजल चौधरी सहित सैयद अजहर सैयद रियाज, वसीम खान सलिम खान, मो. शारीक शेख हबीब, फिरोज खान फैयाज खान, इफ्तेखार अजीम शेख बब्बू, शेख नसीम शेख बब्बू, मो. साबीर मो. हनिफ, अनिस खान इब्राहिम खान, रमीज शेख सलिम शेख, फिरदौसभाई, नीलेश लकडे, मो. आसीफ मो. युनूस, आनंद सोनटक्के, शेख सलिम शेख रहेमान आदि उपस्थित थे.





