राजकमल ब्रिज हलके वाहनों हेतु अभी भी उपयोगी!

रेलवे के महाप्रबंधक मीना का दावा

* जनप्रतिनिधि को भेजे उत्तर में स्पष्ट कहना
* 24 अगस्त की रात से रोका गया हैं सभी प्रकार का यातायात
अमरावती/दि.7 –शहर की लाइफ लाइन कहे जाते राजकमल रेलवे ओवर ब्रिज को लेकर रेलवे से नया और बडा स्पष्टिकरण सामने आया हैं. जिससे स्पष्ट हुआ हैं कि रेलवे ब्रीज अभी भी हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए उपयोगी हैं. बल्कि रेलवे ने ब्रिज से उपरोक्त यातायात जारी रखने की एक प्रकार से सिफारिश कर रखी हैं. जबकि अमरावती प्रशासन ने गत 24 अगस्त की रात से सभी प्रकार के वाहनों की ओवर ब्रिज से आवाजाही रोकी गई हैं. जिससे ऐन गणेशोत्सव और दुर्गोत्सव में शहर के वाहन चालकों से लेकर पैदल चलनेवालों तक फेरा लेकर आवाजाही करने की नौबत आयी. जिससे रेलवे के पत्र से हुए खुलासे को लेकर जिला प्रशासन विशेष कर लोक निर्माण विभाग द्बारा ब्रिज को पूरी तरह बंद करने का फैसला सवालों के कठघरे में आ गया है.
* अब तक क्या हुआ
रेलवे ओवर ब्रिज पहले बडे वाहनों और गत 24 अगस्त से दुपहिया के लिए भी बंद कर दिया गया. वहां पुलिस ने बैरिकेट लगाए. सिपाही और होमगार्ड तैनात किए. फिर भी इक्कादुक्का वाहन चालक अपनी जरूरत के हिसाब से बैरिकेट हटाकर वाहन ले जाते. यह सब देख वहां दोनों ओर से दीवार खडी कर दी गई. आनन-फानन में निर्माण सामग्री लाकर यह काम किया गया. जिससे रेलवे ब्रिज पर चोरी छिपे गुजरना बंद हो गया.
* गणेशोत्सव और दुर्गोत्सव में परेशानी
राजकमल ब्रिज महत्वपूर्ण कडी होने से शहर की समस्त ट्राफिक व्यवस्था इस ब्रीज के बंद होने से गडबडा गयी. गणेशोत्सव दौरान दर्शनार्थियों को भारी यातायात से दो-चार होना पडा. वहीं दुर्गोत्सव शहर का सबसे बडा महोत्सव रहने पर भी ब्रिज के बंद होने से पैदल दर्शनार्थियों को लंबा फेरा लेकर अंबादेवी-एकवीरा देवी मंदिर पहुंचते देखा गया.
* दीवार फांदने का प्रयास
आरओबी पर बनाई गई दीवार लांघकर भी दर्शनार्थी अंबादेवी मंदिर पहुंचते देखे गए, जिसके बाद पुलिस ने वहां बडे सबेरे से सिपाही तैनात करना शुरू किया. दीवार लांघने के चक्कर में महिला-युवतियों के ब्रीज से नीचे गीर जाने का अंदेशा अनेक ने व्यक्त किया था. बहरहाल अभी भी शहर के लोग फेरा लेकर अपने जरूरी काम से यहां-वहां जाने के लिए मजबूर हैं. शहर के बीचोबीच का आरओबी अचानक बंद किया गया हैें. उसे दो माह होने को आए. ऐसे में रेलवे द्बारा जनप्रतिनिधि को भेजे पत्र में नया खुलासा हुआ हैं.
*25 सितंबर का पत्र, जा सकते हलके वाहन
रेलवे के महाप्रबंधक धर्म वीर मीना द्बारा जनप्रतिनिधि को भेजे गए गत 25 सितंबर के पत्र में खास उल्लेख किया गया है. जिसके अनुसार रेलवे ने लोक निर्माण विभाग को सूचित किया है कि अप्रीय घटना की जोखिम को टालने के लिए केवल हलके वाहनों को ही आरओबी का उपयोग करने की अनुमति दी जाए. ऐसे में अमरावती प्रशासन द्बारा पूरा रेलवे ब्रिज दुपहिया के लिए भी बंद कर देना सवालों के घेरे में आ गया हैं. जानकारों का दावा हैं कि लोनिवि ने किसी के दबाव में हडबडी में ब्रिज सभी के लिए बंद कर दिया. हालांकि लोनिवि ने एक निजी निर्माण कंपनी के विशेषज्ञों द्बारा स्ट्रक्चरल ऑडिट की रिपोर्ट का हवाला दिया.

Back to top button