परतवाडा थाने के चार पुलिस अधिकारी ट्रांसफर
एपीआई गराड को परतवाडा ट्रैफिक भेजा गया

* चार पीएसआई कंट्रोल रुम से हुए अटैच
अमरावती /दि.7- ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने बीती रात अचानक ही एक आदेश जारी करते हुए परतवाडा पुलिस थाने में पदस्थ चार पुलिस अधिकारियों का अन्यत्र तबादला कर दिया. जिसके तहत एपीआई विजय गराड को परतवाडा पुलिस थाने से परतवाडा यातायात पुलिस विभाग में भेजा गया है. वहीं चार पुलिस उपनिरीक्षकों को ग्रामीण पुलिस के कंट्रोल रुम से अटैच कर दिया गया है. जिनमें पीएसआई विनोद धर्माले, देवेंद्र मेशकर, श्रीकांत निंभोरकर व दर्शन दिकोंडवार का समावेश है.
इस तबादला आदेश में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्वारा कहा गया है कि, इन सभी पुलिस अधिकारियों को अगले आदेश तक अस्थाई स्वरुप में प्रशासकीय कारणों के तहत बंदोबस्त संबंधी काम हेतु परतवाडा पुलिस स्टेशन भेजा गया था. उस काम के पूरा हो जाने के चलते उन्हें अब पहले वाली नियुक्ति के स्थान पर तत्काल हाजिर होने हेतु कहा गया है. साथ ही एसपी विशाल आनंद ने इस तबादला आदेश पर तत्काल अमल करने का निर्देश भी जारी किया है और स्थलांतरित किए गए सभी पुलिस अधिकारियों से नई नियुक्तिवाले स्थान पर अपना जिम्मा संभालने के साथ ही रिपोर्ट करने के लिए भी कहा गया है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, हाल ही में परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरावती ग्रामीण पुलिस की क्राईम ब्रांच सहित नागपुर व मुंबई की क्राईम ब्रांच ने दो स्थानों पर लॉरेंस विश्णोई गैंग के सदस्य रहने के चलते छापामार कार्रवाई करते हुए 13 युवकों को अपनी हिरासत में लिया था, जो एक दिन पहले ही परतवाडा में किराए का कमरा लेकर रहने हेतु पहुंचे थे. परंतु जांच के दौरान पता चला कि, उन युवकों का लॉरेंस विश्णोई गैंग के साथ कोई लेना-देना नहीं था और इंटेलिजन्स से जानकारी देने में कोई चूक हुई थी. इस जानकारी के सामने आते ही ग्रामीण पुलिस सहित अपराध शाखा की अच्छी-खासी किरकिरी हुई थी. ऐसे में माना जा रहा है कि, संभवत: उसी घटना के परिणामस्वरुप परतवाडा पुलिस थाने में पदस्थ रहनेवाले ग्रामीण पुलिस के पांच अधिकारियों का आनन-फानन में तबादला कर दिया गया.





