मनसे ने सपकाल के दावे का उडाया मजाक

सपकाल ने मनसे को मविआ में नहीं लेने की कही थी बात

मुंबई/दि.7 – विगत कुछ समय से शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे व मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच लगातार नजदिकियां बढ रही है और दोनों भाईयों के एक साथ आने की संभावनाओं के बीच यह चर्चा जोर पकड रही है कि, क्या राज ठाकरे महाविकास आघाडी में शामिल होंगे या फिर उद्धव ठाकरे अपने बंधुप्रेम के लिए मविआ से बाहर जाएंगे, इसी बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मनसे को महाविकास आघाडी में शामिल करने की संभावना से इंकार करते हुए कहा था कि, मविआ में किसी नए ‘भिडू’ के लिए कोई जगह नहीं है. जिस पर अब मनसे द्वारा प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के दावे का मजाक उडाया गया है.
इस बारे में मनसे नेता अविनाश अभ्यंकर ने कहा कि, मनसे को महाविकास आघाडी में शामिल करने का निवेदन लेकर कांग्रेस पार्टी के पास कोई दया ही नहीं और इसके लिए किसी ने भी कांग्रेस पार्टी से कोई अनुमति भी नहीं मांगी, तो हर्षवर्धन सपकाल किस बारे में बात कर रहे है, यह समझ से परे है. साथ ही अभ्यंकर ने यह भी कहा कि, राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकाते पूरी तरह से पारिवारिक स्वरुप वाली है और अब तक उन मुलाकातो में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. इसके अलावा उद्धव ठाकरे द्वारा मनसे व शिवसेना की युति को लेकर दिए गए बयानों का हम आदर करते है, लेकिन हमारे लिए राज ठाकरे का आदेश ही अंतिम रहेगा.

Back to top button