किसानों के आंसू पोंछने वाले एकमात्र नेता है देवाभाउ

भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख का कथन

अमरावती /दि.9 – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए 31,628 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख ने इस पैकेज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मुआवज़ा न भूतो न भविष्यति है, बल्कि ऐतिहासिक मुआवज़ा है. देवेंद्र फडणवीस ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने न स़िर्फ निरीक्षण किया, बल्कि पूरे महाराष्ट्र ने देवा भाऊ को किसानों की आंखों से आंसू पोंछते और किसानों के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है.रविराज देशमुख ने यह भी कहा है कि वह राज्य के सभी किसानों की ओर से उन्हें धन्यवाद देते हैं.
किसानों के लिए घोषित इस ऐतिहासिक पैकेज की जानकारी देते हुए रविराज देशमुख ने कहा कि सरकार ने महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए खुशी के पैकेज की घोषणा की है.253 तहसील में इस सहायता में 65 मिमी बारिश का कोई मानदंड नहीं रखा गया है.कटाव वाली भूमि के लिए 47 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, साथ ही नरेगा से तीन लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. किसानों को भूमि की मरम्मत के लिए साढ़े तीन लाख रुपये का फंड मिलेगा. शुष्क भूमि की खेती को आज तक इतना बड़ा पैकेज कभी नहीं मिला. किसानों को प्रति हेक्टेयर 18 हजार 500 रुपये की सीधी मदद मिलेगी. मौसमी सिंचाई के लिए 27 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचाई के लिए 32 हजार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर, इसके अलावा फसल बीमा के लिए 17 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर प्रदान किए जाएंगे. इतना बड़ा मुआवजा आज तक किसी भी सरकार में नहीं दिया गया. रविराज देशमुख ने यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सीधे फसल नुकसान के लिए 18 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की राज्य के सभी किसानों की ओर से धन्यवाद के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं.
बाढ़, आपदा और संकट के समय, देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पूरी सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में किसानों के बांधों तक जाकर उनकी सीधी मदद करने का बीड़ा उठाया था.यह मदद स़िर्फ निरीक्षण तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सीधे उन तक पहुंचाई जाएगी.महाराष्ट्र ने आज भगवान को किसानों की आंखों से आंसू पोंछते देखा है.रविराज देशमुख ने यह भी कहा कि इस मदद से किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी.
मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सहायता राशि किसानों, खेतिहर मजदूरों और प्रभावित क्षेत्रों के पतन से प्रभावित लोगों सहित सभी हितधारकों के लिए राहत है.जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख ने भी स्पष्ट किया है कि पशुधन, कृषि उत्पादों और कृषि को हुए नुकसान से प्रभावित किसानों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.

Back to top button