प्रमिला आखरे को राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार

12 अक्टुबर को मुंबई में किया जाएगा सम्मानित

अमरावती/दि.9 – तिवसा तहसील अंतर्गत जिप पूर्व प्राथमिक इंद्रधनुष्य शाला गुरूदेव नगर की शिक्षिका प्रमिला आखरे का राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. जिसमें रविवार 12 अक्टुबर को मुंबई के दादर स्थित प्रदेश कांग्रेस कमिटी कार्यलय में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस शिक्षक सेल की ओर से आयोजित आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह में उन्हे सम्मानित किया जाएगा.
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल करेंगे तथा प्रमुख अतिथी के रूप में विधानसभा में पार्टी के नेता विजय वडेट्टीवार व विधान परिषद सदस्य सतेज पाटिल उपस्थित रहेंगे. मान्यवरो की उपस्थिती में उन्हें पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस शिक्षक सेल अध्यक्ष प्रकाश सोनवने, कार्याध्यक्ष प्रकाश तायडे, आयोजन व चयन समिती अध्यक्ष सचिन दुर्गाडे, समिति समन्वयक यशराज पारखी, जिलाध्यक्ष प्रा.नितिन देउलकर, सचिव संदीप शेवलकार, शहर कांग्रेस शिक्षक सेल अध्यक्ष प्रदीप शेवतकर, अमोल महात्मे के प्रयासो से इस पुरस्कार के लिए शिक्षिका प्रमिला आखरे का चयन किेया गया है. उनका चयन किए जाने पर शहर कांग्रेस शिक्षक सेल के पदाधिकारी व मित्र परिवार ने अभिनंदन किय

Back to top button