तलवेल गांव खो-खो खेल की काशी है

डॉ नितीन चवाले का प्रतिपादन

टाकरखेडा संभू/दि.10 – तलवेल गांव खो-खो खेल की काशी हैं. यह खेल बेहतरीन स्वास्थ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. इस आशय का प्रतिपादन डॉ. नितिन चवाले ने किया. वे शंकर विद्यालय तलवेल में आयोजित जिलास्तरीय शालेय खो-खो खेल स्पर्धा के समापन समारोह के दौरान बोल रहे थे.
समारोह की अध्यक्षता राजाभाउ देशमुख की तथा उद्घाटन चांदूर बाजार के पुलिस निरिक्षक अशोक जाधव के हस्ते किया गया. इस समय सेवानिवृत्त वायु सेना अधिकारी नंदकिशोर चौधरी, नरेंद्र देशमुख, रविराज देशमुख, बबलु देशमुख, बैकुंठराव वानखडे, तुषार खोंड, भास्कर काले, पंकज उइके, डॉ. डी.आर नांदुरकर, शैलेश गावंडे, सुयोंग गोरले, मनीष नागले, उपस्थित थे.
डॉ चवाले ने खिलाडियो का मार्गदर्शन करते हुए खेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की खिलाडी अपने खेलो माध्यम से सरकारी नौकरियो सहित समाज में उच्चस्थान प्राप्त कर सकते हैं. तलवेल में आयोजित स्पर्धाए आदर्श हैं. इस दौरान मंडल के खिलाडी अफ्रोज शाह और पंचमंडल का सम्मान किया गया तथा स्पर्धा के विजेताओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. स्पर्धा में 14 वर्ष से कम आयु गुट में चांदूर बाजार तहसील के तलवेल स्थित शंकर विद्यालय की टीम विजेता रही तथा उपविजेता दर्यापुर की खल्लार विद्यालय की टीम रही.
उसी प्राकर 17 वर्ष से कम आयु गुट मेें आदर्श विद्यालय जवला शहापुर (चांदूर बाजार) की टीम विजेता तथा उपविजेता अचलपुर की शाला की टीम रहीं. कार्यक्रम का संचालन तुषार देशमुख ने किया. व आभार प्रिया देशमुख ने माना स्पर्धा को सफल बनाने शंकर विद्यालय और शेष स्मृति क्रीडा मंडल के कार्यकर्ताओ और खिलाडियो ने अथक प्रयास किए. तलवेल गांव खो-खो खिलाडियो के लिए प्रेरणा बन गया. जिसमें जिले के खिलाडियो को नई उर्जा मिल रही हैं.

Back to top button