जहां तक संभव हो, युति होगी, अन्यथा मैत्रिपूर्ण संघर्ष
सीएम फडणवीस ने कार्यकर्ताओं को दिया संयम के साथ काम पर लगने का निर्देश

* मैत्रिपूर्ण संघर्ष में घटक दलों की आलोचना नहीं करने की बात कही
अमरावती/दि.13 – आज अमरावती में भाजपा की संभागस्तरिय बैठक को संबोधित करने हेतु पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के निर्देशानुसार स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव हेतु पार्टी द्वारा पूरे राज्य में विभागस्तरिय बैठकें की जा रही है. जिसके तहत आज अमरावती संभाग की बैठक हुई है. वहीं रात में नागपुर संभाग की बैठक होनेवाली है. इस समय मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, भाजपा की ओर से चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही युति के अधिकार भी स्थानीय स्तर पर दिए जा चुके है. जहां तक संभव होगा, भाजपा द्वारा घटक दलों के साथ मिलकर युति के तौर पर चुनाव लडने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अगर कहीं पर युति होना संभव नहीं हुआ, तो उस स्थिति में घटक दलों के साथ मैत्रिपूर्ण संघर्ष होगा. जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से स्पष्ट कह दिया गया है कि, वे ऐसी स्थिति में घटक दलों को लेकर कोई आलोचनात्मक बयान जारी न करे.
इस समय सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, निकाय चुनाव को कार्यकर्ताओं का चुनाव कहा जाता है. जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाने और चुनाव लडने की इच्छा रखता है. यह स्थिति युति में शामिल तीनों घटक दलों के कार्यकर्ताओं की है. ऐसे में हमें तीनों दलों के कार्यकर्ताओं के इच्छाओं व भावनाओं का सम्मान करते हुए इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.
* संघ पर बंदी लानेवाले खुद निपट गए
कर्नाटक से वास्ता रखनेवाले कांग्रेस के नेता व राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे के बेटे प्रियांक खरगे द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बंदी लगाए जाने की मांग उठाई गई थी. जिसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा कि, प्रसिद्धी में बने रहने के लिए प्रियांक खरगे द्वारा अक्सर ऐसे बेतुके बयान दिए जाते है. उन्हें यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि, दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी किसी समय संघ पर प्रतिबंध लगाने का काम किया था. जिसके बाद इंदिरा गांधी की सत्ता ही चली गई, क्योंकि संघ अपने-आप में एक देशभक्त संगठन तथा राष्ट्रीय विचारों से प्रेरित सांस्कृतिक शक्ति है. जिसे खारिज नहीं किया जा सकता.
* किसी चुनाव में कोई धांधली नहीं होने देंगे
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विगत चुनाव में लिपीक व चपरासी जैसे करीब 14 हजार शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा मतदान किए जाने की ओर ध्यान दिलाए जाने पर सीएम फडणवीस ने कहा कि, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव सहित किसी भी चुनाव में कोई भी धांधली या गडबडी बिल्कुल भी नहीं होने दी जाएगी और सभी चुनाव पूरी तरह पारदर्शक तरीके से कराए जाएंगे.
* कौन संजय राऊत?
इस समय मीडिया कर्मियों द्वारा शिवसेना उबाठा गुट के प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत द्वारा आज सुबह दिए गए एक बयान को लेकर सवाल पूछे जाने पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उलटा सवाल दागा कि, ‘वो कौन हैं’, जिस पर पत्रकारों द्वारा एक बार फिर संजय राऊत का नाम दोहराए जाने पर सीएम फडणवीस ने दुबारा ‘वो कौन है,’ का सवाल पूछा और अपना संबोधन समाप्त कर सीएम फडणवीस वहां से चले गए.





