भीम वाटीका बुद्ध विहार में वर्षावास पवारणा व संडे मिशन कार्यक्रम

अमरावती /दि.14 – स्थानीय भीम वाटीका बुद्ध विहार में वर्षावास पवारणा व संडे मिशन कार्यक्रमक का उत्साह के साथ आयोजन किया गया था. इस अवसर पर एस. कुमार मेश्राम ने मार्गदर्शन किया. वहीें सुरेंद्र घरडे ने वर्षावास समाप्ती और तथागत गौतम बुद्ध के अनमोल विचार इस विषय पर प्रकाशीत लेख का वाचन कर उपस्थित सभी उपासको को वर्षावास समाप्ती का महत्व बताया.
कार्यक्रम का संचालन रमा घरडे ने किेया तथा प्रस्तावना भीमटे गुरूजी ने की व क्रांती गीत कुमुदिनी मेश्राम नें प्रस्तृत किया. इस समय अशोक मेश्राम, मोहन खंडारे, बर्डेकर साहेब, विद्या सोनोने, मंगला वंजारी, विद्या मनोहर, निर्मला इंगले, खंडारे, वैशाली डोंगरे, वैशाली खोब्रागडे, मंदाकिनी अभ्यंकर, पुनम अभ्यंकर, मालु इंगले, विद्या गाडे, वानखेडे काकु, प्रतिक्षा खोब्रागडे, गायकवाड काकु, अर्चना वानखडे, शीला इंगले, देवकी ढंगारे, एड. कोकणे, नंदना सोनोने, रमेश रामटेके, अशोकराव गडलींग, अरूण मेश्राम, शीला मेश्राम, संगीता मेश्राम, कल्पना घोडेस्वार, त्रिवेणी मकेश्वर, कविता दवाले, बाला बर्डेकर, निरंजन शेंडे, सुरेश मोहोड, रत्नाकर सिरसाठ, आयुष घरडे सहित बडी संख्या में परिसर के नागरिक उपस्थित थे.





